कनाडा में बजा भारत का डंका! मेयर चुनाव में सुरेन्द्र पाल राठौर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ऐसा रहा उनका राजनीतिक सफर
Surendra Pal mayor in Canada - पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले कर्नल का बेटा कनाडा का मेयर बना। भारत को गौरवान्वित करने वाले सुरेंद्र पाल राठौर ने सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से सिटी ऑफ विलियम लेक में मेयर का पद हासिल किया है।
Surendra Pal Rathore mayor in Canada
ओटावा : Surendra Pal Rathore mayor in Canada – पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले कर्नल का बेटा कनाडा का मेयर बना। भारत को गौरवान्वित करने वाले सुरेंद्र पाल राठौर ने सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से सिटी ऑफ विलियम लेक में मेयर का पद हासिल किया है। अपने 22 साल के राजनीतिक सफर को जारी रखने के बाद वह मेयर के पद तक पहुंचे। राठौर के अनुसार इससे पहले कनाडा में किसी भारतीय ने इतने लंबे समय तक राजनीतिक सफर तय नहीं किया है। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी संघर्ष भरी रहे और इस दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते गए और आखिरकार अपना मुकाम हासिल कर लिया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
पिता रहे भारतीय जवान
Surendra Pal Rathore mayor in Canada : सुरेंद्र पाल राठौर के पिता कर्नल अवतार सिंह भारतीय सेना में भर्ती होने के बाद अंबाला में पोस्टेड थे। उस दौरान सुरेंद्र पाल परिवार के साथ स्टाफ रोड स्थित मकान में रहे। उन्होंने बताया कि पिता अवतार सिंह के सेना में कर्नल पद पर होने के कारण उनके ट्रांसफर होते रहे।
दोस्तों और जानकारों से मिलना पसंद
सुरेंद्र पाल राठौर ने बताया कि वह अंबाला कैंट के सनातन धर्म कॉलेज में पढ़े और फिर गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन यहां से उन्हें शिक्षा अधूरी छोड़कर जाना पड़ा।
राठौर ने बताया कि जब भी वह अंबाला आते हैं ताे प्रोफेसर विनय कुमार मल्होत्रा और अन्य साथियों से जरूर मिलते हैं। आज भी उनका अपने पुराने दोस्तों, जानकारों और अंबाला से गहरा लगाव है।
भारतीय सेना से है प्रेम
सुरेंद्र पाल राठौर ने बताया कि पिता भारतीय सेना में कर्नल पद पर रहे। इससे जीवन की शुरुआत से उनका भारतीय सेना से गहरा लगाव रहा है। वह अकसर पिता से सेना की वर्किंग और अन्य पहलुओं पर बातचीत करते रहे हैं। पिता ने ही सुरेंद्र पाल राठौर को अनुशासन का महत्व और सकारात्मक तरीके से जिंदगी जीना सिखाया। सुरेंद्र पाल राठौर के जीवन के लिए उनके पिता आइडल हैं।

Facebook



