इंटरनेट सेवा बंद! पुलिस हिरासत में युवती की मौत के बाद गर्माया मामला
Internet service down here : यहां इंटरनेट सेवा बंद! पुलिस हिरासत में युवती की मौत के बाद गर्माया मामला
नई दिल्ली। Internet service down here : अमेरिका ने 22 वर्षीय माहशा अमीनी की मौत के बाद ईरान सरकार के अधिकारियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को और पाबंदियां लगायीं। अमेरिकी वित्त कार्यालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण विभाग ने ईरान में इंटरनेट सेवा बंद करने, लोगों की आवाज दबाने और प्रदर्शनकारियों तथा नागरिकों के खिलाफ हिंसा को लेकर सात उच्चाधिकारियों पर वित्तीय पाबंदियां लगायी हैं।
ईरान के आंतरिक और संचार मंत्रियों तथा कई कानून प्रवर्तन नेताओं पर भी पाबंदी लगायी गयी है। गौरतलब है कि नैतिकता पुलिस (मॉरिलिटी पुलिस) ने हिजाब सही से नहीं पहनने के आरोप में सितंबर में अमीनी को हिरासत में लिया था। वह पुलिस स्टेशन में बेहोश हो गई और इसके तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



