ईरान ने चार और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण शुरू किया |

ईरान ने चार और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण शुरू किया

ईरान ने चार और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण शुरू किया

:   Modified Date:  February 1, 2024 / 08:53 PM IST, Published Date : February 1, 2024/8:53 pm IST

तेहरान, एक फरवरी (एपी) ईरान ने देश के दक्षिणी हिस्से में चार और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण शुरू कर दिया है, जिनकी कुल क्षमता 5,000 मेगावाट होने की संभावना है।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने यह खबर दी। उसके मुताबिक ईरान 2041 तक 20,000 मेगावाट परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करना चाहता है।

ईरान में एक चालू परमाणु ऊर्जा संयंत्र है। यह संयंत्र 1,000 मेगावाट की क्षमता का है ।

ईरान इराक के साथ लगी पश्चिमी सीमा के पास तेल समृद्ध खुजेस्तान प्रांत में भी 300 मेगावाट का संयंत्र बना रहा है।

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी इकाई आईएईए ने पिछले साल कहा था कि ईरान ने हथियार ग्रेड यूरेनियम का उत्पादन बढ़ा दिया है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि ईरान ने ‘‘हाल के हफ्तों में अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम के अपने उत्पादन में वृद्धि की है।

‘इरना’ ने ईरान की परमाणु एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद एस्लामी के हवाले से कहा कि नए संयंत्रों को बनकर तैयार होने में नौ साल लगेंगे। खबर में कहा गया है कि चार नए संयंत्र ईरान के पूर्वी तट पर बंदरगाह शहर सिरिक में बनाए जा रहे हैं, जो राजधानी तेहरान से लगभग 1,150 किलोमीटर दक्षिण में है।

एपी आशीष राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)