ईरान ने होर्मुज खाड़ी में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़े पैमाने पर मिसाइलें दागी
ईरान ने होर्मुज खाड़ी में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़े पैमाने पर मिसाइलें दागी
तेहरान, पांच दिसंबर (एपी)ईरान की नौसेना ने अपने युद्धाभ्यास के दूसरे दिन ओमान सागर और रणनीतिक रूप से अहम होर्मुज जलडमरूमध्य के पास बड़े पैमाने पर मिसाइलें दागीं। सरकारी टेलीविजन चैनल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सरकारी टीवी चैनल ने खबर दी कि अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने बृहस्पतिवार को शुरू हुए युद्धाभ्यास के तहत ईरान की मुख्य भूमि के भीतरी हिस्सों से मिसाइलें दागीं और ओमान सागर और होर्मुज जलडमरूमध्य के निकट पड़ोसी क्षेत्र में तय लक्ष्यों पर निशाना साधा।
खबर के मुताबिक अभ्यास के दौरान कद्र-110, कद्र-380 और गदीर क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया जिनकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर (1,250 मील) तक है।
इसने कहा कि रिवोन्यूशनरी गार्ड ने ‘303’ नामक एक बैलिस्टिक मिसाइल भी लॉन्च की है, हालांकि इस बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है।
टेलीविजन चैनल पर प्रसारित तस्वीरों में मिसाइलों के प्रक्षेपण और लक्ष्यों पर उनके प्रहार को दिखाया गया है।
यह युद्धाभ्यास जून में इजराइल-ईरान युद्ध के बाद दूसरा इस तरह का सैन्य अभ्यास है। युद्ध के दौरान ईरान के सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों सहित लगभग 1,100 लोग मारे गए थे। ईरान के मिसाइल हमलों में इजराइल में 28 लोग मारे गए थे।
ईरान लंबे समय से होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी देता रहा है, जिसके जरिये दुनिया का करीब 20 प्रतिशत व्यापार होता है। अमेरिकी नौसेना लंबे समय से अपने बहरीन स्थित पांचवें बेड़े के माध्यम से इलाके में गश्त करती आ रही है।
एपी धीरज नरेश
नरेश

Facebook



