अमेरिका से तनाव खत्म करना चाहता है ईरान, शांति के लिए भारत की हर पहल के स्वागत को तैयार

अमेरिका से तनाव खत्म करना चाहता है ईरान, शांति के लिए भारत की हर पहल के स्वागत को तैयार

  •  
  • Publish Date - January 8, 2020 / 09:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

तेहरान, ईरान। अमेरिका से तनातनी के बीच ईरान ने दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करने के लिए भारत के किसी भी पहल का स्वागत करने की बात कही है। ईरानी दूत ने बयान दिया है कि ‘भारत ईरान का अच्छा दोस्त है और हम युद्ध नहीं शांति चाहते हैं। ईरान भारत द्वारा किसी भी शांति पहल का स्वागत करेगा।’

पढ़ें- ईरान विमान हादसे में 180 लोगों की मौत, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही…

बता दें ईरान की यह बात तब सामने आई है जब अमेरिकी बेस पर ईरानी हवाई हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत की खबर सामने आई। ट्रंप ने इस हमले का जवाब गुरुवार को देने की बात कही है।

पढ़ें- ईरानी मिसाइलों ने अमेरिकी एयरबेस पर ढाया कहर, 80 लोगों की मौत का दावा

मध्य इराक में बुधवार सुबह अल असद एयरबेस पर कम से कम 10 रॉकेटों से हमले किए गए, जहां कई अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ये अमेरिकी ड्रोन हमले के मद्देनजर ईरान द्वारा पहली बार किया गया जवाबी हमला है।

पढ़ें- ईरान में कासिम सुलेमानी के जनाजे में मची भगदड़, 50 की मौत 150 से ज्यादा घायल

टीचर का टॉर्चर