Iran-Israel War Update/Image Credit: IBC24 X Handle
नई दिल्ली: Iran-Israel War Update: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं और जमकर तबाही मचा रहे हैं। लगातार जारी लड़ाई के बीच ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर आसमान से आफत बरसाई है। ईरान ने सोमवार-मंगलवार की रात इजरायल पर 300 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इजरायल का मल्टी-लेयर डिफेंस सिस्टम Iron Dome, David’s Sling, और Arrow इन मिसाइलों को रोकने में असफल साबित हुआ। ईरान ने इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदकर तेल अवीव और रमात गान जैसे अहम स्थानों पर मिसाइलों को गिराया है। ईरान की तरफ से किए गए इस हमले में इजरायल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
Iran-Israel War Update: बता दें कि, ईरान और इजरायल के बीच पांच दिनों से युद्ध जारी है। दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। दवा किया जा रहा है कि, इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में ईरान के कम से कम 224 लोग मारे गए हैं। मरने वाले लोगों में तेहरान के कुछ शीर्ष सैन्य कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिक शामिल हैं।
Iran-Israel War Update: वहीं युद्ध के बीच इजरायल के अधिकारियों का भी बयान सामने आया है। इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि उनके क्षेत्र पर ईरानी हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 24 लोग मारे गए। इजरायल की सेना ने मंगलवार तड़के चेतावनी दी कि उसने ईरान से लॉन्च की गई नई मिसाइलों का पता लगाया है।
▶️ईरान ने इजराइल पर फिर किया मिसाइल से हमला
▶️तेल अवीव को भी बनाया निशाना#Iran #Israel #IranIsraelConflict pic.twitter.com/enurGzaZ2M
— IBC24 News (@IBC24News) June 17, 2025