Iran-Israel War Update: ईरान ने इजरायल पर आसमान से बरसाई आफत, तबाही का मंजर देख हर कोई हुआ हैरान

Iran-Israel War Update: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं और जमकर तबाही मचा रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 10:39 AM IST
,
Published Date: June 17, 2025 10:34 am IST
Iran-Israel War Update: ईरान ने इजरायल पर आसमान से बरसाई आफत, तबाही का मंजर देख हर कोई हुआ हैरान
HIGHLIGHTS
  • ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है।
  • दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं।
  • ईरान ने इजरायल पर 300 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है।

नई दिल्ली: Iran-Israel War Update: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं और जमकर तबाही मचा रहे हैं। लगातार जारी लड़ाई के बीच ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर आसमान से आफत बरसाई है। ईरान ने सोमवार-मंगलवार की रात इजरायल पर 300 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इजरायल का मल्टी-लेयर डिफेंस सिस्टम Iron Dome, David’s Sling, और Arrow इन मिसाइलों को रोकने में असफल साबित हुआ। ईरान ने इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदकर तेल अवीव और रमात गान जैसे अहम स्थानों पर मिसाइलों को गिराया है। ईरान की तरफ से किए गए इस हमले में इजरायल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: IPO News: IPO में 60 रुपये का जबरदस्त GMP! आज है निवेश का आखिरी दिन, देर की तो हाथ से जाएगा मौका… 

पांच दिनों से जारी है युद्ध

Iran-Israel War Update:  बता दें कि, ईरान और इजरायल के बीच पांच दिनों से युद्ध जारी है। दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। दवा किया जा रहा है कि, इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में ईरान के कम से कम 224 लोग मारे गए हैं। मरने वाले लोगों में तेहरान के कुछ शीर्ष सैन्य कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Jodhpur Crime News: डॉक्टर ने इलाज के दौरान नाबालिग बच्ची से की अश्लील हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला 

इजरायल के अधिकारीयों का बयान आया सामने

Iran-Israel War Update:  वहीं युद्ध के बीच इजरायल के अधिकारियों का भी बयान सामने आया है। इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि उनके क्षेत्र पर ईरानी हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 24 लोग मारे गए। इजरायल की सेना ने मंगलवार तड़के चेतावनी दी कि उसने ईरान से लॉन्च की गई नई मिसाइलों का पता लगाया है।

ईरान-इजरायल वॉर कब शुरू हुआ?

ईरान और इजरायल के बीच यह युद्ध 5 दिन पहले शुरू हुआ जब इजरायल ने ईरान के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

ईरान-इजरायल वॉर की वजह क्या है?

यह युद्ध लंबे समय से चले आ रहे भू-राजनीतिक तनाव, सीरिया और लेबनान में प्रभाव और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर टकराव के चलते भड़का है।

क्या इजरायल की Iron Dome प्रणाली विफल हुई है?

हां, रिपोर्ट्स के अनुसार Iron Dome, David’s Sling और Arrow जैसे एयर डिफेंस सिस्टम इस बार के ईरानी मिसाइल हमलों को पूरी तरह रोकने में असफल रहे हैं।

इस युद्ध में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है?

अनुमान के मुताबिक, ईरान में 224 और इजरायल में 24 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।

क्या ईरान-इजरायल वॉर का वैश्विक असर पड़ेगा?

हां, इस युद्ध से तेल की कीमतें, वैश्विक सुरक्षा, और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, खासकर जब इसमें अमेरिका या अन्य बड़े देश कूदते हैं।