IPO News: IPO में 60 रुपये का जबरदस्त GMP! आज है निवेश का आखिरी दिन, देर की तो हाथ से जाएगा मौका…

IPO News: IPO में 60 रुपये का जबरदस्त GMP! आज है निवेश का आखिरी दिन, देर की तो हाथ से जाएगा मौका...

IPO News: IPO में 60 रुपये का जबरदस्त GMP! आज है निवेश का आखिरी दिन, देर की तो हाथ से जाएगा मौका…

(IPO News, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 17, 2025 / 10:15 am IST
Published Date: June 17, 2025 10:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज IPO में निवेश का आखिरी दिन - शाम 5 बजे तक खुला रहेगा सब्सक्रिप्शन
  • GMP 56 रुपये पहुंचा - लिस्टिंग पर मुनाफे की उम्मीद
  • अब तक 1.61 गुना सब्सक्राइब हो चुका है IPO

IPO News: इन दिनों Oswal Pump का IPO निवेशकों के बीच काफी चर्चा में है और इसकी बड़ी वजह है इसका मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)। सोमवार सुबह 8:32 बजे तक इसका GMP 56 रुपये दर्ज किया गया, जो बाजार में इसकी अच्छी डिमांड का संकेत देता है। ऐसे में निवेशकों के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है।

आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन

Oswal Pump ने 13 जून 2025 को अपना IPO ओपन किया था और आज यानी 17 जून शाम 5 बजे तक इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। यह मेनबोर्ड कैटेगरी का इश्यू है, जिसमें निवेश का आज अंतिम मौका है। यदि आप इससे लिस्टिंग गेन पाना चाहते हैं, तो देर न करें।

अब तक कैसा रहा रिस्पॉन्स?

16 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को कुल 2,61,58,080 आवेदन मिल चुके हैं, जो कि इश्यू साइज से 1.61 गुना अधिक है। वहीं, रिटेल निवेशकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और अब तक 91,74,408 आवेदन रिटेल सेगमेंट से किए जा चुके हैं। इससे स्पष्ट है कि इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

 ⁠

IPO से जुड़ी अहम जानकारी

इस इश्यू का प्राइस बैंड 584 रुपये से 614 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। एक लॉट में 24 शेयर हैं, जिसके हिसाब से न्यूनतम निवेश 14,736 रुपये बनता है। वहीं, कोई भी निवेशक अधिकतम 13 लॉट (312 शेयर) यानी 1,91,568 रुपये तक निवेश कर सकता है। कंपनी इस इश्यू से कुल 1387.34 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रख रही है।

लिस्टिंग जल्द

IPO अलॉटमेंट के बाद आमतौर पर एक सप्ताह के भीतर कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट हो जाते हैं। अगर GMP ट्रेंड जारी रहा, तो निवेशकों को लिस्टिंग के दिन तगड़ा मुनाफा मिल सकता है। ऐसे में, आज का दिन इस IPO में एंट्री लेने के लिए आखिरी और बेहद अहम मौका है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।