Jodhpur Crime News: डॉक्टर ने इलाज के दौरान नाबालिग बच्ची से की अश्लील हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Jodhpur Crime News: बाड़मेर में एक 16 साल की बालिका से सोनोग्राफी के बहाने डॉक्टर के द्वारा अश्लील हरकत की।

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 10:12 AM IST
,
Published Date: June 17, 2025 10:12 am IST
Jodhpur Crime News: डॉक्टर ने इलाज के दौरान नाबालिग बच्ची से की अश्लील हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
HIGHLIGHTS
  • 16 साल की बालिका से सोनोग्राफी के बहाने डॉक्टर के द्वारा अश्लील हरकत की।
  • लड़की ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसे गलत तरीके से छुआ और अश्लील हरकत की।
  • मामला बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र से जुड़ा है ।

जोधपुर: Jodhpur Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में एक 16 साल की बालिका से सोनोग्राफी के बहाने डॉक्टर के द्वारा अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। लड़की ने आरोप लगाया कि कमरे में डॉक्टर ने उसे गलत तरीके से छुआ और अश्लील हरकत की। मामले में पीड़ित बालिका का परिवार ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है जिसके बाद बालिका के बयान कराए गए हैं। मामला बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र से जुड़ा है । मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Singrauli News: आसमान से बरसी आफत.. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन नाबालिगों सहित पांच लोगों की मौत, घर में पसरा मातम 

पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला

Jodhpur Crime News:  बाड़मेर एसपी नरेंद्र मीणा के अनुसार पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है। पीड़िता के बयान लिए गए हैं और इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है ।बालिका की रिपोर्ट के अनुसार एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर विष्णु चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया है। बालिका और उसके परिजन पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां इलाज के बहाने चिकित्सक ने उसे अकेले कमरे में बुलाया।

यह भी पढ़ें: India-Pakistan Cricket Rivalry: इसी साल भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला.. ICC ने जारी किया WC 2025 का शेड्यूल, प्रदेश में भी मैच

विभाग ने कही कार्रवाई की बात

Jodhpur Crime News: उधर, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की विभागीय जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। कमरे से बाहर निकलने के बाद बेटी डरी-सहमी थी।उसने रविवार को अपने पिता को डॉक्टर की हरकत के बारे में बताया। रविवार शाम परिजन बेटी को लेकर शिव थाने पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कराया।