कतर एयरबेस पर ईरानी हमले में अमेरिकी संचार प्रणाली को नुकसान हुआ : उपग्रह तस्वीरों से मिला संकेत
कतर एयरबेस पर ईरानी हमले में अमेरिकी संचार प्रणाली को नुकसान हुआ : उपग्रह तस्वीरों से मिला संकेत
दुबई, 11 जुलाई (एपी) कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले से संभवतः एक ‘जियोडेसिक डोम’ को नुकसान पहुंचा है, जिसमें अमेरिकी सेना द्वारा सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण रखे हुए थे। सामने आईं उपग्रह तस्वीरों से यह संकेत मिलता है।
अमेरिकी सेना और कतर ने नुकसान पर टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया है।
ईरान ने 23 जून को कतर की राजधानी दोहा के पास स्थित अल उबैद एयरबेस को निशाना बनाया था। ईरान ने अपने तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी बमबारी के जवाब में वहां हमला किया था।
ईरानी हमले से बहुत कम क्षति हुई क्योंकि, संभवत: अमेरिका ने हमले से पहले ही अपने विमानों को वहां से हटाकर अमेरिकी सेना की मध्य कमान के मुख्यालय में पहुंचा दिया था।
उपग्रह तस्वीरों में हमले से आग लगने के बाद के निशान और ‘जियोडेसिक डोम’ के तबाह होने का पता चलता है। पास की एक इमारत पर भी कुछ नुकसान दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में एयरबेस का बाकी हिस्सा अधिक प्रभावित नहीं दिख रहा है।
एपी शफीक अविनाश
अविनाश

Facebook



