पाकिस्तान ने कहा कि वह भारतीय चुनावों पर टिप्पणी नहीं करेगा

पाकिस्तान ने कहा कि वह भारतीय चुनावों पर टिप्पणी नहीं करेगा

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 11:11 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 11:11 PM IST

इस्लामाबाद, 13 जून (भाषा) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हाल ही में संपन्न भारतीय आम चुनाव या भारत के घरेलू मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

विदेश कार्यालय (एफओ) की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की।

जब उनसे भारतीय चुनावों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान आम चुनाव या भारत के घरेलू मामलों के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के नेतृत्व के बीच ‘पत्रों का कोई आदान-प्रदान’ नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र और सरकार के प्रमुखों के लिए अपने समकक्षों को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देने की रवायत रही है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बधाई देना उसी संदर्भ में था। आपने भारत के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया भी देखी होगी। मैं इन संदेशों के संबंध में कोई और स्पष्टीकरण नहीं दूंगी क्योंकि ये संदेश सामान्य प्रकृति के हैं।’

भाषा अविनाश संतोष

संतोष