विमान हादसे में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल की मौत

विमान हादसे में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल की मौत

विमान हादसे में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल की मौत
Modified Date: November 4, 2024 / 03:05 pm IST
Published Date: November 4, 2024 3:05 pm IST

तेहरान, चार नवंबर (एपी) ईरान में पाकिस्तान की सीमा के पास एक अभियान के दौरान एक ‘ऑटोगाइरो’ (हेलीकॉप्टर के समान विमान) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक कमांडर और उनके पायलट की सोमवार को मौत हो गई।

सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट में रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल हामिद मजांदरानी की मौत सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित सिरकन सीमा क्षेत्र में एक सैन्य अभियान के दौरान हुई।

अर्द्ध-सरकारी ‘तस्नीम समाचार एजेंसी’ ने बताया कि यह दुर्घटना सैन्य अभ्यास के दौरान हुई।

 ⁠

‘ऑटोगाइरो’ रोटर डिजाइन के मामले में हेलीकॉप्टर के समान होता है, लेकिन यह सरल और छोटा होता है। ईरान में पायलट के प्रशिक्षण और सीमा की निगरानी के लिए आम तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह विमान दो लोगों को ले जाने में सक्षम होता है।

एपी सुरभि पारुल

पारुल


लेखक के बारे में