Israel-Iran War: इजरायल ने फिर मारा ईरान का शीर्ष सैन्य कमांडर, मिली थी वारटाइम चीफ की जिम्मेदारी

Israel-Iran War: इजरायल ने फिर मारा ईरान का शीर्ष सैन्य कमांडर, मिली थी वारटाइम चीफ की जिम्मेदारी

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 04:11 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 4:11 pm IST
Israel-Iran War: इजरायल ने फिर मारा ईरान का शीर्ष सैन्य कमांडर, मिली थी वारटाइम चीफ की जिम्मेदारी
HIGHLIGHTS
  • ईरान ने मोसाद और AMAN पर हमला किया
  • जवाब में इजराइल ने तेहरान में एयरस्ट्राइक की
  • मेजर जनरल अली शादमानी की मौत

नई दिल्ली: Israel-Iran War इजराइल और ईरान के बीच युद्ध का आज पांचवा दिन है। दोनों देशों के बीच अब युद्ध गहराता जा रहा है और दोनों एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। इसी बीच आज मंगलवार को ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया। इसके अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है।

Read More: शतभिषा नक्षत्र में आज चमकेगा इन राशियों का भाग्य, नौकरी करने रहे जातकों को मिलेगा शुभ समाचार, पूरे होंगे अटके हुए काम 

Israel-Iran War आपको बता दें कि पूर्व कमांडर मेंजर जनरल घोलम अली रशीद की इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में शुक्रवार को मौत हो गई थी। जिसके बाद शादमानी को इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी के खत्म-अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी।

Read More: Raipur Tomar Brothers Case: तोमर भाइयों के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

बता दें ​कि इजरायल ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने शादमानी के मारे जाने का दावा भी किया है। इजरायल ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि “5 दिनों में दूसरी बार, IDF ने ईरान के वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ, शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है।” पोस्ट में बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खामेनेई के सबसे करीबी सलाहकार अली शादमानी को इजरायली वायु सेना ने तेहरान में घुस कर मारा।

 

"इजराइल-ईरान युद्ध" क्यों शुरू हुआ?

यह युद्ध हालिया सैन्य तनाव, गुप्त हमलों और खुफिया ऑपरेशनों के चलते शुरू हुआ। दोनों देश वर्षों से एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं, और हाल के महीनों में टकराव तेजी से बढ़ा है।

"मेजर जनरल अली शादमानी" कौन थे?

अली शादमानी ईरान की आईआरजीसी के टॉप सैन्य अधिकारी थे और खतम-अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर थे। वे खामेनेई के करीबी माने जाते थे।

क्या "तेहरान पर इजरायली हमला" सच है?

इजरायल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया है कि उन्होंने तेहरान में एयरस्ट्राइक कर शादमानी को मारा, हालांकि इसकी पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हुई है।