Israel-Iran War | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Israel-Iran War इजराइल और ईरान के बीच युद्ध का आज पांचवा दिन है। दोनों देशों के बीच अब युद्ध गहराता जा रहा है और दोनों एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। इसी बीच आज मंगलवार को ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया। इसके अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है।
Israel-Iran War आपको बता दें कि पूर्व कमांडर मेंजर जनरल घोलम अली रशीद की इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में शुक्रवार को मौत हो गई थी। जिसके बाद शादमानी को इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी के खत्म-अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी।
बता दें कि इजरायल ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने शादमानी के मारे जाने का दावा भी किया है। इजरायल ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि “5 दिनों में दूसरी बार, IDF ने ईरान के वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ, शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है।” पोस्ट में बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खामेनेई के सबसे करीबी सलाहकार अली शादमानी को इजरायली वायु सेना ने तेहरान में घुस कर मारा।
For the second time in 5 days— the IDF has eliminated Iran’s War-Time Chief of Staff, the regime’s top military commander.
Ali Shadmani, Iran’s senior-most military official and Khamenei’s closest military advisor, was killed in an IAF strike in central Tehran, following precise… pic.twitter.com/Bq6Z49zeCj
— Israel Defense Forces (@IDF) June 17, 2025