ईरान के व्यापारिक साझेदारों को अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क का सामना करना होगा: ट्रंप
ईरान के व्यापारिक साझेदारों को अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क का सामना करना होगा: ट्रंप
वाशिंगटन, 13 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले साझेदार देशों को अमेरिका से 25 प्रतिशत शुल्क का सामना करना होगा।
ट्रंप ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें देश भर में लगभग 600 लोग मारे गए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने बार-बार ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनके प्रशासन को पता चलता है कि इस्लामी गणराज्य की सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का प्रयोग कर रही है तो वह सैन्य कार्रवाई करेंगे।
ट्रंप ने कहा है कि ईरान अब ‘‘सीमाएं लांघ रहा’’ है और इसी वजह से उन्हें और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को ‘‘कठोर विकल्पों’’ पर विचार करना पड़ रहा है।
ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में इन शुल्क की घोषणा करते हुए कहा कि ये ‘‘तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।’’
चीन, ब्राजील, तुर्किये और रूस उन देशों में शामिल हैं जो ईरान के साथ व्यापार करते हैं।
‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ईरानी शासन की ओर से सार्वजनिक रूप से जो कुछ सुनने को मिल रहा है वह प्रशासन को निजी तौर पर मिल रहे संदेशों से काफी अलग है और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति उन संदेशों की पड़ताल करने में रुचि रखते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इन सब बातों के बावजूद राष्ट्रपति ने यह दिखा दिया है कि जब भी उन्हें आवश्यक लगता है वह सैन्य विकल्पों का उपयोग करने से नहीं डरते और ईरान से बेहतर यह कोई नहीं जानता।’’
व्हाइट हाउस ने ईरान की वार्ता के प्रयासों के बारे में बहुत कम जानकारी दी है, लेकिन लेविट ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ तेहरान के साथ बातचीत में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
रविवार शाम को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि ईरान के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जा रही है लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि ‘‘बैठक से पहले जो कुछ हो रहा है उसके कारण हमें कार्रवाई करनी पड़ सकती है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं।’’
एपी सुरभि वैभव
वैभव

Facebook


