ISIS के आतंकवादियों ने यहां किया बड़ा हमला, एक साथ 13 लोगों को उतारा मौत के घाट, कई घरों में की आगजनी
ISIS के आतंकवादियों ने यहां किया बड़ा हमला, एक साथ 13 लोगों को उतारा मौत के घाट, ISIS terrorists carried out a big attack here, killing 13 people at once
आईएस से संबंध रखने वाले एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के विद्रोहियों ने उत्तर किवु प्रांत के माबिसियो गांव में नागरिकों की हत्या की। क्षेत्र के प्रशासक कर्नल एलेन किवेवा ने सरकारी टेलीविजन पर यह जानकारी दी।
Read More : Aaj ka Rashifal: इन राशिवालों के लिए शानदार रहेगा आज का दिन, बिजनेस में होगा लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम हुए हमले में मरने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। हमलों के दौरान घरों को जला दिया गया तथा लूटपाट की गई।

Facebook



