इजराइल ने यूएई में होने वाले शस्त्र मेले में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की

इजराइल ने यूएई में होने वाले शस्त्र मेले में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की

इजराइल ने यूएई में होने वाले शस्त्र मेले में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: February 15, 2021 2:04 pm IST

यरूशलम, 15 फरवरी (एपी) इजराइल ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद रहने के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अगले सप्ताह होने वाले शस्त्र मेले में अपने देश की रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल को नहीं भेजने का निर्णय किया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इस बाबत घोषणा की।

इजराइल की सरकारी एयरोस्पेस कंपनी और राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम समेत दर्जनों कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल ने इस मेले में भाग लेने की योजना बनाई थी।

पिछले सप्ताह अमेरिका की मध्यस्थ्ता में इजराइल और यूएई के बीच हुए समझौतों के बाद यह पहला अवसर था, जब इजराइली प्रतिनिधिमंडल शस्त्र मेले में हिस्सा लेता।

 ⁠

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के संबंध में अनुमति का अनुरोध किया था लेकिन उड़ान की मंजूरी देने वाली सरकारी समिति ने इसकी अनुमति नहीं दी।

एपी शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में