इजराइल ने गाजा में हमलों का दायरा बढ़ाने के मद्देनजर आरक्षित सैनिकों को लामबंद करना शुरू किया

इजराइल ने गाजा में हमलों का दायरा बढ़ाने के मद्देनजर आरक्षित सैनिकों को लामबंद करना शुरू किया

इजराइल ने गाजा में हमलों का दायरा बढ़ाने के मद्देनजर आरक्षित सैनिकों को लामबंद करना शुरू किया
Modified Date: September 2, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: September 2, 2025 3:10 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा), दो सितंबर (एपी) इजराइल ने गाजा में हमलों का दायरा बढ़ाने की अपनी योजना के तहत मंगलवार को हजारों आरक्षित सैनिकों को लामबंद करना शुरू कर दिया। हालांकि इस योजना की इजराइल और विदेश में निंदा की जा रही है।

इजराइल ने पिछले महीने आरक्षित सैनिकों को लामबंद करने की घोषणा की थी। सैनिकों को ऐसे समय में लामबंद किया जा रहा है जब थल और वायुसेना उत्तरी और मध्य गाजा में और अधिक स्थानों को निशाना बना रही हैं। इनमें पश्चिमी गाजा शहर से सटे दो स्थान जैतून और शिजइया शामिल हैं। हमास के खिलाफ 23 महीने से जारी युद्ध में इजराइल इन दोनों स्थानों पर कई बार आक्रमण कर चुका है।

इजराइली सेना ने पिछले महीने कहा था कि आरक्षित सैनिकों को बुलाने की प्रक्रिया चरणबद्ध होगी और कुल 60 हजार सैनिकों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा पहले से तैनात ऐसे 20 हजार सैनिकों की सेवा अवधि भी बढ़ाई जाएगी।

 ⁠

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अगस्त में भुखमरी के कारण कुल 186 लोगों की मौत हुई है। यह किसी एक महीने में भुखमरी से जान गंवाने वालों की सबसे अधिक तादाद है।

मंत्रालय के अनुसार युद्ध में कुल 63,557 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है जबकि 160,660 लोग घायल हुए हैं।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में