इजराइल ने दक्षिण अफ्रीका से अपने राजदूत को “चर्चा के लिए” वापस बुलाया
इजराइल ने दक्षिण अफ्रीका से अपने राजदूत को “चर्चा के लिए” वापस बुलाया
जोहानिसबर्ग, 21 नवंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका में इजराइल के दूतावास के भविष्य को लेकर मंगलवार को संसद में मतदान होना है, इससे पहले इजराइल ने इस अफ्रीकी देश में अपने राजदूत इलियाव बेलोतसरकोस्की को “चर्चा के लिए” यरूशलम बुलाया है।
गाजा पर इजराइल के हमलों को लेकर दक्षिण अफ्रीका और इजराइल के राजनयिक संबंधों में तनाव बढ़ता देखा गया है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने इससे पहले कहा था कि उनके देश को लगता है कि इजराइल गाजा में युद्ध अपराध और नरसंहार कर रहा है, जहां हजारों फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
इजराइल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “दक्षिण अफ्रीका के ताजा बयान के बाद प्रीटोरिया में इजराइल के राजदूत को चर्चा के लिए यरूशलम बुलाया गया है।”
गाजा में युद्धविराम लागू होने तक इजराइली दूतावास को बंद करने और इजराइल से सभी संबंध खत्म करने को लेकर दक्षिण अफ्रीका की संसद में मतदान से पहले इजराइल ने यह कदम उठाया है।
विपक्षी वामपंथी पार्टी इकॉनोमिक फ्रीडम फाइटर्स ने यह प्रस्ताव पेश किया है, जिसका सत्तारूढ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस तथा अन्य छोटे दलों ने समर्थन किया है।
इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल से अपने राजदूत और दूतावासकर्मियों को वापस बुला लिया था।
एपी जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



