Israel Gaza War: थमने का नाम नहीं ले रहा जंग का सिलसिला, हमले में 11 लोगों की मौत

Israel Gaza War: थमने का नाम नहीं ले रहा जंग का सिलसिला, हमले में 11 लोगों की मौत

Israel Gaza War: थमने का नाम नहीं ले रहा जंग का सिलसिला, हमले में 11 लोगों की मौत

Israel Gaza War

Modified Date: June 3, 2024 / 09:52 pm IST
Published Date: June 3, 2024 9:50 pm IST

Israel Gaza War: यरुशलम। इजराइल द्वारा मध्य गाजा पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात किए गए हमले में तीन बच्चों और एक महिला सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read more: Vitamin D Deficiency Symptoms: क्या आपके भी शरीर में दिख रहे ये लक्षण? हो सकती है विटामिन डी की कमी 

अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात बुरीज शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए हमले में तीन बच्चों सहित चार लोग मारे गए। सोमवार तड़के दूसरे हमले में नुसरीरात शरणार्थी शिविर में एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को इजराइली सेना ने बताया था कि गाजा सीमा के निकट एक कस्बे में एक व्यक्ति का शव मिला है। सेना के मुताबिक, आशंका है कि इस व्यक्ति को सात अक्टूबर को हमास ने अपने हमले के दौरान बंधक बना लिया हो।

Read more: SECR Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. छत्तीसगढ़ से चलने वाली 16 ट्रेनें होने जा रही रद्द, 8 ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्ट 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल ने हमास को तीन चरणीय युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते की पेशकश की है तथा घोषणा की है कि गाजा में लड़ाई समाप्त करने का समय आ गया है, क्योंकि हमास अब इजराइल पर और बड़े पैमाने पर हमला करने में ‘‘सक्षम नहीं है’’। वहीं, इजराइली मीडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह हमास को नष्ट करने के अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे हैं और उन्होंने सत्ता में अपने सहयोगियों से कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा प्रस्तुत युद्धविराम प्रस्ताव से यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा, अन्यथा इजराइल युद्ध में वापस लौट जाएगा।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

 


लेखक के बारे में