Iran and Israel War: अब आरपार की लड़ाई में इजराइल, इन जगहों को बना सकता है निशाना, सैन्य प्रवक्ता ने दे दी ये चेतावनी
अब आरपार की लड़ाई में इजराइल, इन जगहों को बना सकता है निशाना, Israel is now in a fight to the finish, it can target these places
- ईरान में दो दिन में 138 लोगों की मौत, जिनमें कई वैज्ञानिक और कमांडर्स शामिल।
- इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, ईरान ने 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका इस युद्ध से बाहर है लेकिन हमला होने पर जवाब देगा।
दुबईः Iran and Israel War: इजराइली सेना ने रविवार को ईरानियों को ‘‘सैन्य हथियार उत्पादन कारखानों’’ को तत्काल खाली करने की चेतावनी दी जिसके बाद नए हमलों की आशंका बढ़ गई है। सैन्य प्रवक्ता कर्नल अविचे अद्राई ने ‘एक्स’ पर ईरान को फारसी भाषा में चेतावनी जारी की। अद्राई ने पूर्व में गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी, लेबनान और यमन में अन्य हमलों का संकेत दिया था। उनकी यह चेतावनी ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इजराइल अपने हमले बंद कर दे तो तेहरान भी इजराइल पर अपने हमले बंद कर देगा।
ट्रम्प बोले- ईरान और इजराइल की लड़ाई आसानी से रोक सकते हैं
Iran and Israel War: दोनों देशों के बीच चल रही लड़ाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे ईरान और इजराइल के बीच समझौता कराकर इस लड़ाई को आसानी से रोक सकते है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा- अमेरिका का ईरान पर हुए हमले से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईरान किसी भी तरह से अमेरिका पर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत के साथ जवाब देगी।
ईरान में 138 लोग मारे गए
इजराइल और ईरान के बीच टकराव दूसरे दिन भी जारी है। पिछले दो दिनों में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइल ने शुक्रवार रात 10:30 बजे दूसरी बार ईरान के परमाणु ठिकानों पर फाइटर प्लेन से हमले किए। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए। इससे पहले ईरान में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे हुए हमले में 78 लोग मारे गए थे। इनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल थे। ईरान ने भी जवाबी हमला करते हुए इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिनमें 6 राजधानी तेल अवीव में गिरीं। इधर इजराइल में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है। 7 जवान सहित 90 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजराइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Facebook



