इजराइल ने लताकिया बंदरगाह पर मिसाइल हमला किया: सीरिया

इजराइल ने लताकिया बंदरगाह पर मिसाइल हमला किया: सीरिया

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

दमिश्क, सात दिसंबर (एपी) सीरिया की सेना ने कहा है कि इजराइल के लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं। उसने बताया कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है।

सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदगाह पर उस स्थान पर मिसाइलें गिरीं जहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे, हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई।

लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है।

सीरिया के सरकारी टीवी पर बताया गया कि बंदरगाह पर पांच बार धमाकों की आवाज आई, कंटेनर जहां रखे थे उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को उस ओर भेजा गया।

इस बारे में इजराइल की सेना की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

एपी मानसी सुरभि

सुरभि