इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए

इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए

इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए
Modified Date: November 5, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: November 5, 2025 5:40 pm IST

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), पांच नवंबर (भाषा) इजराइल ने हमास के साथ हुए समझौते के तहत 15 फलस्तीनियों के शवों को लौटाया है। गाजा स्थित अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इसी के साथ इजराइल द्वारा गाजा को वापस किए गए फलस्तीनियों के शवों की संख्या 285 हो गई है।

इजराइल-हमास युद्ध विराम के तहत इजराइल ने ये 15 शव हमास द्वारा सात अक्टूबर 2023 के हमले में बंधक बनाए गए एक इजराइली सैनिक का शव लौटाए जाने के एक दिन बाद गाजा भेजे हैं।

 ⁠

हमास ने 10 अक्टूबर से शुरू हुए युद्ध विराम के तहत 21 बंधकों के अवशेष इजराइल को लौटाए हैं। इस युद्ध विराम का उद्देश्य इजराइल और फलस्तीनी आतंकवादी समूह के बीच अब तक लड़े गए सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है।

प्रत्येक वापस किए गए इजराइली बंधक के बदले, इजराइल 15 फलस्तीनियों के अवशेष लौटा रहा है।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में