इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा
Modified Date: January 30, 2026 / 06:21 pm IST
Published Date: January 30, 2026 6:21 pm IST

यरुशलम, 30 जनवरी (एपी) इजराइल ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा की मिस्र के साथ लगी रफा सीमा चौकी को रविवार को फिर से खोल देगा।

करीब दो साल बाद इस चौकी को फिर से खोले जाने से फलस्तीनियों को क्षेत्र में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी।

गाजा को सहायता पहुंचाने के समन्वय के लिए जिम्मेदार इजराइली सैन्य इकाई सीओजीएटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘केवल सीमित आवाजाही’ की अनुमति दी जाएगी।

रफा सीमा चौकी को खोला जाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा युद्धविराम योजना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। गाजा का बाहरी दुनिया से जुड़ने का मुख्य द्वार यह सीमा मई 2024 से तकरीबन बंद है।

इस सीमा से आने-जाने वाले व्यक्तियों की जांच इजराइल और मिस्र दोनों करेंगे, जिसकी निगरानी यूरोपीय संघ के सीमा गश्ती अधिकारी करेंगे।

युद्ध के दौरान गाजा छोड़कर चले गए फलस्तीनियों को इज़राइली सुरक्षा मंजूरी मिलने पर वापस लौटने की अनुमति दी जाएगी।

इजराइल ने सीमा रास्ते को फिर से खोलने का विरोध किया था, लेकिन सोमवार को गाजा में अंतिम बंधक के अवशेषों की बरामदगी ने आगे बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया।

एपी आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में