इजराइली राजनयिकों ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू की योजना के खिलाफ हड़ताल शुरू की |

इजराइली राजनयिकों ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू की योजना के खिलाफ हड़ताल शुरू की

इजराइली राजनयिकों ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू की योजना के खिलाफ हड़ताल शुरू की

:   Modified Date:  March 27, 2023 / 06:16 PM IST, Published Date : March 27, 2023/6:16 pm IST

तेल अवीव, 27 मार्च (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की न्यायपालिका में आमूल-चूल बदलाव की विवादित योजना के खिलाफ विदेश में विभिन्न इजराइली मिशन में तैनात राजनयिकों ने हड़ताल शुरू कर दी है।

इजराइल के सबसे बड़े श्रमिक संघ ‘हिस्ताद्रुत’ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता यानिव लेवी ने कहा कि विभिन्न मिशन में केवल आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि राजदूत और महावाणिज्यदूत भी हड़ताल में शामिल हैं।

हिस्ताद्रुत ने सरकार की विवादित योजना के खिलाफ सोमवार को ‘‘ऐतिहासिक’’ हड़ताल की घोषणा की।

एपी

शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers