Israel on pager attack: इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा खुलासा.. कहा, ‘मेरे ऑर्डर पर हुआ था लेबनान में पेजर हमला’.. 40 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत..

Israeli PM Netanyahu Admits Responsibility for Pager Attacks इजराइल ने अभी तक सार्वजनिक रूप से इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन व्यापक अनुमान था कि सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए इन जटिल हमलों के पीछे उसका हाथ है।

Israel on pager attack: इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा खुलासा.. कहा, ‘मेरे ऑर्डर पर हुआ था लेबनान में पेजर हमला’.. 40 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत..

Israeli PM Netanyahu Admits Responsibility for Pager Attacks

Modified Date: November 11, 2024 / 06:02 pm IST
Published Date: November 11, 2024 5:56 pm IST

Israeli PM Netanyahu Admits Responsibility for Pager Attacks: तेल अवीव: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली बार स्वीकार किया कि सितंबर में हिज्बुल्ला को निशाना बनाकर किए गए पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों के पीछे उनका देश था, जिनमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गयी तथा 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे। स्थानीय मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है।

Pager Attacks Live Video

Read More: Retired Employees on Contract Basis: रिटायर कर्मियों को संविदा पर जॉब करने का मौक़ा.. मिलेगी रेग्युलर कर्मचारियों वाली सुविधायें, जानें किस विभाग ने शुरू की ऐसी अनोखी योजना

‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ अखबार ने नेतन्याहू के हवाले से कहा, ‘‘रक्षा प्रतिष्ठान में वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिक क्षेत्र में उनके समर्थकों के विरोध के बावजूद पेजर और हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला को खत्म करने का अभियान चलाया गया।’’

 ⁠

Israeli PM Netanyahu Admits Responsibility for Pager Attacks: हिब्रू मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, नेतन्याहू ने रविवार की साप्ताहिक मंत्रिमंडल बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं। इजराइल ने अभी तक सार्वजनिक रूप से इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन व्यापक अनुमान था कि सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए इन जटिल हमलों के पीछे उसका हाथ है। इन हमलों ने दुनिया को स्तब्ध कर दिया था।

लेबनान तथा सीरिया के कुछ हिस्सों में 16 सितंबर को विस्फोटक वाले हजारों पेजर फट गए थे जो हिज्बुल्ला के समर्थकों के पास थे। दुनियाभर के लोग पेजर विस्फोट की खबरों से उबर भी नहीं पाए थे कि एक दिन बाद 17 सितंबर को वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए, जिसने लेबनानी शिया मिलिशिया के खिलाफ युद्ध में इजराइल की खुफिया तैयारी के स्तर को लेकर दुनिया को चौंका दिया।

Read Also: Whatsapp group registration online: फ्री में नहीं बना पाएंगे व्हाट्सप्प पर ग्रुप.. चुकाने पड़ेंगे करीब 4 हजार रुपये, बिना पंजीयन बना समूह तो खैर नहीं..

Israeli PM Netanyahu Admits Responsibility for Pager Attacks: नेतन्याहू के बयान को रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को हटाने तथा युद्ध की सफलता का श्रेय लेकर व्यक्तिगत लोकप्रियता बढ़ाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के संदर्भ में समझा जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown