इज़राइल का यमन के होदैदा बंदरगाह पर हवाई हमला, हूती विद्रोहियों ने वायु रक्षा तंत्र को सक्रिय किया
इज़राइल का यमन के होदैदा बंदरगाह पर हवाई हमला, हूती विद्रोहियों ने वायु रक्षा तंत्र को सक्रिय किया
अदन (यमन), 17 सितंबर (एपी) इज़राइल ने मंगलवार को यमन के होदैदा शहर में हवाई हमले किए, जबकि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अपने वायु रक्षा तंत्र को सक्रिय कर दिया।
इज़राइली सेना ने कहा कि उसने हूतियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ‘‘सैन्य ढांचे’’ को निशाना बनाया जो होदैदा बंदरगाह पर स्थित है।
इज़राइली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘होदैदा बंदरगाह का इस्तेमाल हूती आतंकवादी शासन द्वारा ईरानी शासन से प्राप्त हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है, जिनका उपयोग इज़राइल और उसके सहयोगियों पर हमलों के लिए किया जाता है।’’
हूती प्रवक्ता याह्या सरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारी वायु रक्षा प्रणाली इस समय हमारे देश पर हमला कर रहे इज़राइली विमानों का मुकाबला कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि हूती वायु रक्षा प्रणाली ने इज़राइली विमानों को भारी भ्रम में डाल दिया, जिससे कुछ हमलावर विमानों को यमनी हवाई क्षेत्र से लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ताज़ा हवाई हमले ऐसे समय में हुए हैं जब बड़ी संख्या में लोग उन 31 यमनी पत्रकारों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जो पिछले सप्ताह राजधानी सना पर हुए इज़राइली हमलों में मारे गए थे। यह हमले उस समय हुए थे जब हूतियों द्वारा छोड़ा गया एक ड्रोन इज़राइल की वायु रक्षा प्रणाली को भेदते हुए दक्षिणी इज़राइल के एक हवाई अड्डे पर गिरा जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया और खिड़कियों के शीशे टूट गए।
एपी मनीषा अविनाश
अविनाश

Facebook



