जिल बाइडन ने बच्चों के साथ क्रिसमस के मायने साझा किए

जिल बाइडन ने बच्चों के साथ क्रिसमस के मायने साझा किए

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

वाशिंगटन, 11 दिसंबर (एपी) अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने छुट्टियों के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने वाले एक परोपकारी कार्यक्रम के तहत “हाउ द ग्रिंच स्टोल क्रिसमस” से कुछ अंश पढ़कर सुनाए।

बाइडन वर्जीनिया के अर्लिंग्टन में ज्वाइंट बेस मायर-हेंडरसन हॉल में थी और ‘टॉयज फॉर टॉट्स’ कार्यक्रम के लिए सैनिकों के लगभग 30 बच्चों के बीच उन्होंने टिप्पणियां की । उन्होंने और बच्चों ने दान किए गए खिलौनों को एक साथ डिब्बे से छांटकर रखा।

चैरिटी की डायरेक्टरी के मुताबिक ‘टॉयज फॉर टॉट्स’ ने पिछले साल 74 लाख बच्चों को दो करोड़ खिलौने दान किए थे।

उन्होंने कहा, “सैन्य बच्चे भी सेवा करते हैं, और देश के लिए आपकी सेवा के लिए राष्ट्रपति और मैं आपको धन्यवाद देते हैं, और यह सभी सैन्य बच्चों के लिए है।”

उन्होंने ‘ग्रिंच’ हाथ में पकड़े हुए कहा, “मेरी क्रिसमस। अब बताइए आपमें से कितने लोग इस किताब को जानते हैं? वाह, सब इस किताब को जानते हैं।”

बाइडन ने बच्चों के लिए डॉ. सीयस हॉलिडे बुक का एक अंश पढ़ा। उन्होंने मरीन कोर रिजर्व और टॉयज फॉर टॉट्स को ‘सभी को एक साथ लाने के लिए’ धन्यवाद दिया।

एपी नेहा शाहिद

शाहिद