जॉन ली ने हांगकांग के लिए स्थानीय सुरक्षा कानून बनाने का संकल्प लिया

जॉन ली ने हांगकांग के लिए स्थानीय सुरक्षा कानून बनाने का संकल्प लिया

जॉन ली ने हांगकांग के लिए स्थानीय सुरक्षा कानून बनाने का संकल्प लिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: April 29, 2022 3:44 pm IST

हांगकांग, 29 अप्रैल (एपी) शहर के नए नेता के लिए होने वाले चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार जॉन ली ने शुक्रवार को स्थानीय सुरक्षा कानून बनाने का संकल्प लिया और 44 पृष्ठ का अपना घोषणापत्र जारी किया।

उन्होंने इसके साथ ही शासन को मजबूत करने, हांगकांग की प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाने तथा एक समावेशी समाज का निर्माण करने का भी संकल्प लिया।

ली ने कहा कि वह हांगकांग के लघु-संविधान, मूल कानून के अनुच्छेद 23 के तहत ‘कानून की संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।’

 ⁠

अनुच्छेद 23 यह निर्धारित करता है कि शहर देशद्रोह, केंद्र सरकार के खिलाफ राजद्रोह, अलगाव, तोड़फोड़ आदि को रोकने के लिए अपने स्वयं के कानूनों को लागू करेगा।

उन्होंने हांगकांग को एक ऐसी जगह के रूप में वर्णित किया जहां लोग ‘पैसा कमा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि शहर ग्रेटर बे क्षेत्र तथा मुख्य भूमि चीन के बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बना हुआ है।

हांगकांग के नए मुख्य कार्यकारी के लिए आठ मई को चुनाव होना है। शहर के नए प्रमुख एक जुलाई को कार्यभार संभालेंगे।

एपी नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में