जुमे के दिन फिर हुआ कत्लेआम, आत्मघाती बम धमाके में 19 लोगों की मौत, कई घायल
जुमे के दिन फिर हुआ कत्लेआम, आत्मघाती बम धमाके में 19 लोगों की मौत! Kabul Blast today: 19 people dead after blasts at educational centre
अफगानिस्तानः Kabul Blast Today राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह एक शिक्षा केंद्र में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बताया गया कि
विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे काज शिक्षा केंद्र में हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुरक्षा टीम ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका पचार जारी है।
Kabul Blast Today एनजीओ अफगान पीस वॉच ने ट्वीट कर कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने हजारा पड़ोस में काज शैक्षणिक केंद्र को निशाना बनाया है, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, दशती बारची इलाके में एक एजुकेशन सेंटर में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। मृतकों और घायलों में ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र और छात्राएं हैं। ये बच्चे यहां पर यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। इसे काज हायर एजुकेशन सेंटर के तौर पर जाना जाता है, जो बच्चों को कॉलेज एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कराता है।
अफगानिस्तान के लिए अमेरिकी प्रभारी करेन डेकर ने ट्वीट करके हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, श्परीक्षा देने वाले छात्रों से भरे कमरे को निशाना बनाना शर्मनाक है। सभी छात्रों को शांति से और बिना किसी डर के पढ़ाई करने का अधिकार है। हम पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जाहिर करते हैं।

Facebook



