कर्नाटक में नीट परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी से जनेऊ उतारने को कहने के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक में नीट परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी से जनेऊ उतारने को कहने के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक में नीट परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी से जनेऊ उतारने को कहने के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: May 5, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: May 5, 2025 8:20 pm IST

कलबुर्गी, पांच मई (भाषा) राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले एक छात्र को कथित तौर पर ‘जनेऊ’ उतारने के लिए कहे जाने की चार मई की घटना के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थी की शिकायत के आधार पर केंद्र पर तैनात दो कर्मचारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिन्होंने उससे कथित तौर पर अभ्यर्थी से जनेऊ उतारने के लिए कहा था।

कलबुर्गी शहर के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने कहा, ‘‘कल नीट परीक्षा के दौरान एक निजी परीक्षा केंद्र पर हुई जनिवार (जनेऊ) घटना के संबंध में, अभ्यर्थी ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। हमने मामला दर्ज कर लिया है। कर्मचारियों से पूछताछ की गई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की गई है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में जिन दो व्यक्तियों का उल्लेख किया गया है, वे एक एजेंसी के कर्मचारी हैं और उन्हें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा तलाशी ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को रविवार शाम को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि यह एक जमानती अपराध था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में उचित जानकारी दी गई है।’’

रविवार को यहां ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों ने एक नीट परीक्षा केंद्र के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और समुदाय के कुछ छात्रों को ‘जनेऊ’ उतारने के लिए कहने वालों की जवाबदेही तय करने की मांग की।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में