पाकिस्तान: कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गोलीबारी में केएफसी कर्मचारी की मौत

पाकिस्तान: कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गोलीबारी में केएफसी कर्मचारी की मौत

पाकिस्तान: कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गोलीबारी में केएफसी कर्मचारी की मौत
Modified Date: April 16, 2025 / 12:46 am IST
Published Date: April 16, 2025 12:46 am IST

लाहौर, 15 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इजराइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी द्वारा मंगलवार को रेस्तरां पर किए गए हमले में अमेरिकी ‘फास्ट-फूड’ श्रृंखला केएफसी के एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना पंजाब की राजधानी लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा में हुई।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शेखूपुरा रोड स्थित केएफसी रेस्तरां पर हमला कर दिया।

 ⁠

उसने बताया कि टीएलपी के कार्यकर्ताओं ने रेस्तरां में तोड़फोड़ की और वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर गोलीबारी की।

पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान आसिफ नवाज के रूप में हुई है और उसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में