करीब दो दशकों में सूर्य से निकली सबसे बड़ी सौर ज्वाला |

करीब दो दशकों में सूर्य से निकली सबसे बड़ी सौर ज्वाला

करीब दो दशकों में सूर्य से निकली सबसे बड़ी सौर ज्वाला

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 12:02 PM IST, Published Date : May 15, 2024/12:02 pm IST

केप कैनावेरल (फ्लोरिडा), 15 मई (एपी) सूर्य से मंगलवार को निकली ज्वाला, उससे अबतक लगभग दो दशकों में पैदा हुई ज्वाला में सबसे बड़ी थी।

कुछ दिन पहले ही पृथ्वी पर भयंकर सौर तूफान का प्रभाव पड़ा था। इसकी वजह से अज्ञात स्थानों पर चमकदार उत्तरी रोशनी पैदा हो गयी थी।

‘नेशनल ओशेनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (एनओएए) ने एक अद्यतन जानकारी में कहा ‘‘अब तक नहीं हुआ….!’

एनओएए के अनुसार, यह 11 साल के इस सौर चक्र की सबसे बड़ी चमक है, जो अपने चरम पर पहुंच रही है। अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी इस बार आग के प्रभाव क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए, क्योंकि सूर्य के एक हिस्से पर भड़की ज्वाला पृथ्वी से दूर जा रही है।

नासा की सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने ज्वाला की ‘एक्स-रे’ चमक को कैमरे में दर्ज किया। यह साल 2005 के बाद की सबसे गहरी चमक थी।

कोलोराडो के बोल्डर में एनओएए के ‘स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर’ में ब्रायन ब्रैशर ने कहा कि जब वैज्ञानिक अन्य स्रोतों से आंकड़े इकट्ठा करेंगे तो यह और भी चमकदार हो सकती है।

एपी

शुभम मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)