Lashkar-e-Taiba News: पाकिस्तान में फिर एक आतंकी की अज्ञात लोगों ने की हत्या.. लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर था शेख मुआज मुजाहिद
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ईसा खान के अनुसार, शेख मुआज मुजाहिद को कोट राधा किशन में दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच गोलीबारी के दौरान गोली लगी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर प्रतिद्वंद्वी समूहों के 20 से अधिक संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Lashkar-e-Taiba member killed || Image- The Tribune file
- कसूर में युवक की गोली मारकर हत्या
- पुलिस ने आतंकी संबंध से किया इनकार
- 20 संदिग्धों पर मामला दर्ज
Lashkar-e-Taiba member killed: लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कार्यकर्ता माने जा रहे 28 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि पंजाब पुलिस ने दावा किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से कोई संबंध नहीं था। यह घटना लाहौर से 60 किलोमीटर दूर पंजाब के कसूर जिले के कोट राधा किशन में हुई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ईसा खान के अनुसार, शेख मुआज मुजाहिद को कोट राधा किशन में दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच गोलीबारी के दौरान गोली लगी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर प्रतिद्वंद्वी समूहों के 20 से अधिक संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
🚨Unknown gunmen 🚶♂️ have shot dead Lashkar-e-Taiba member Sheikh Moeez Mujahid outside his residence in Kot Radha Kishan, Kasur district, Punjab province, Pakistan.
⭐️He was reportedly accused in multiple terrorist attack in India including Gurdaspur Terrorist Attack. pic.twitter.com/Yi3jdRsgml
— OSINT PAKISTAN 🇵🇰 (@OSINT_Pak_) October 31, 2025

Facebook



