गाजा में अंतिम जीवित अमेरिकी बंधक को संघर्षविराम प्रयासों के तहत रिहा किया जाएगा: हमास

गाजा में अंतिम जीवित अमेरिकी बंधक को संघर्षविराम प्रयासों के तहत रिहा किया जाएगा: हमास

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 12:56 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 12:56 am IST

दीर अल-बलाह, 11 मई (एपी) हमास ने कहा कि गाजा में अंतिम जीवित अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को संघर्षविराम स्थापित करने, क्षेत्र में सीमा चौकियों को पुनः खोलने और खाद्य सहायता की आपूर्ति फिर से शुरू करने के प्रयासों के तहत रिहा किया जाएगा।

चरमपंथी समूह के बयान में यह नहीं बताया गया कि अमेरिकी बंधक की रिहाई कब होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस सप्ताह होने वाले पश्चिम एशिया दौरे से ठीक पहले रविवार रात को यह घोषणा की गई।

ट्रंप की इजराइल यात्रा की योजना नहीं है।

अलेक्जेंडर एक इजराइली-अमेरिकी सैनिक है, जो अमेरिका में पला-बढ़ा।

अलेक्जेंडर को सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमलों के दौरान बंधक बनाया गया था।

एपी नेत्रपाल जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)