पूरे देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां लिया गया फैसला
Lockdown for one month across the country, decision taken here in view of increasing corona infection
हेलसिंकी, 19 अक्टूबर (एपी) लातविया में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति के कारण बृहस्पतिवार को कर्फ्यू समेत लगभग एक महीने का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यूरोपीय संघ के सबसे कम टीकाकरण दर वाले देशों में लातविया भी शामिल है।
read more : ट्रैफिक पुलिस से पूछा पता तो युवक को थमा दिया 2000 रुपए का चालान, युवक ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
सोमवार देर रात को सरकार की आपात बैठक के बाद लातविया के प्रधानमंत्री क्रिसजानिस कैरिन्स ने कहा कि 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लॉकडाउन लगाया जाएगा और इसके साथ ही तेजी से फैल रहे संक्रमण से निपटने के लिए कड़े उपाय लागू किए जाने की आवश्यकता है।
read more : ऑर्डर किया मोजा, घर आया ‘ब्रा’, अब कंपनी ने कहा- बिका हुआ माल नहीं होगा वापस
लातविया की केवल आधी आबादी ने अभी कोविड-19 रोधी टीके की पूरी तरह खुराक ली है और कैरिन्स ने माना कि उनकी सरकार नागरिकों को टीका लगावाने के लिए मनाने में विफल हुई है। करीब 19 लाख की आबादी वाले बाल्टिक देश में कोरोना वायरस के 1,90,000 मामले आए और करीब 2,900 लोगों की मौत हुई है।

Facebook



