Lockdown in China! Public Suffer for Daily needs Due to Total Lockdown

एक हफ्ते लॉकडाउन के, सख्त पाबंदी के चलते दाने-दाने को मोहताज हुए लोग, घर से निकलने पर भी पाबंदी

एक हफ्ते लॉकडाउन के, सख्त पाबंदी के चलते दाने-दाने को मोहताज हुए लोग! Lockdown in China! Public Suffer for Daily needs Due to Total Lockdown

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : April 1, 2022/9:30 pm IST

चीन: Lockdown in China Hindi कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए चीन की सरकार ने कई शहरों पर लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन के चलते स्थानीय नागरिकों की हालत बदतर होते जा रही है, जिसे लेकर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते राशन से लेकर दैनिक उपभोग के सामानों की भारी कमी हो गई है।

Read More: सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में हुई इतनी वृद्धि, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

Lockdown in China पुडोंग क्षेत्र में चार दिवसीय लॉकडाउन सोमवार (28 मार्च) से शुरू हुआ, इसके बाद घनी आबादी वाले पुक्सी क्षेत्र के लिए घर में रहने के आदेश दिए गए जो शुक्रवार से शुरू होने वाले थे। लेकिन कई पुक्सी मोहल्लों के लोगों को गुरुवार तड़के अचानक घर में जाने का आदेश दिया गया। जबकि पुडोंग का अधिकांश हिस्सा शुक्रवार को बंद रहा, जिससे दोनों पक्षों के निवासी नाराज हो गए। एक वीबो यूजर ने कहा, “यह वास्तव में पूरे शहर में लॉकडाउन है। पुडोंग की कई सड़कें और परिसर अभी भी बंद हैं, जबकि कुछ को हटा लिया गया है।”

Read More: कल बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, बस्तरवासियों को देंगे 104 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

प्रतिबंधों के कारण घर में फंसे लाखों लोग घबराहट की वजह से भोजन खरीदने को बेचैन हैं, लेकिन डिलीवरी ड्राइवरों की भारी कमी हो गई है। एएफपी के संवाददाताओं के अनुसार, कुछ इमारतों के निवासियों ने रस्सियों के जरिए जमीन पर से डिलीवरी लेकर प्रतिबंधों से किनारा कर लिया है। पुक्सी निवासी 29 वर्षीय सुन जियान ने कहा, “ऑनलाइन खाना खरीदना मुश्किल है क्योंकि डिलीवरी करने वालों की संख्या बहुत सीमित है।”

Read More: घर बैठे मोटी कमाई! पत्नी के नाम आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने खाते में आएंगे 4500 रुपए

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लागू करने के लिए जो व्यवस्था की गई वो पूरी तरह से ‘बेकार’ थी क्योंकि लोगों को कोविड परीक्षणों के लिए एक साथ कतार में लगना पड़ा, जिससे इसके और फैलने का खतरा बढ़ गया। उन्होंने एएफपी को बताया, “अब जिस चीज से सभी को सबसे ज्यादा डर है, वह बीमार होना नहीं, बल्कि अस्थायी सुविधाओं में आइसोलेशन रूम में भेजा जाना है, जहां हालात बहुत खराब हैं।”

Read More: सड़कों पर ये गलती अब पड़ेगी भारी… भरना होगा 10,000 रुपए जुर्माना, यहां की सरकार ने लागू किया नया ट्रैफिक नियम 

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि मार्च में लगभग 104,000 घरेलू कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत हाल के मामलों में शंघाई या उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत में पाए गए। चीन ने वैश्चिक महामारी के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता’ की रणनीति अपनाई है, जिसके चलते मामले बढ़ने पर अधिकतर आर्थिक गतिविधियां बाधित कर दी जाती हैं। चीन में 87 प्रतिशत आबादी का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हो चुका है। पुडोंग निवासी सरनेम डोंग ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी और तीन साल के बेटे को क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया, लेकिन वहां गर्म पानी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने एएफपी को बताया, “हमें कोई नहीं बताता कि क्वारंटाइन कब हटाया जाएगा। मैं काफी परेशान हूं।”

Read More: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं समेत 9 लोग आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार 

 
Flowers