Get Rs 4500 every month by opening this special account on wife's name

घर बैठे मोटी कमाई! पत्नी के नाम आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने खाते में आएंगे 4500 रुपए

घर बैठे मोटी कमाई! पत्नी के नाम आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट! Get Rs 4500 every month by opening this special account on wife's name

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : April 1, 2022/8:41 pm IST

नई दिल्ली: NPS investment Plan Hindi :  देश ही नहीं दुनिया में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। महंगाई का सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास लोगों पर देखने को मिला है। ऐसे में महंगाई से मुकाबला करने के लिए बेहद जरूरी हो गया है कि पति-पत्नी दोनों काम करें। लेकिन अगर आपकी पत्नी घरेलू महिला है और वह बाहर काम करने के बजाए घर पर काम करना पसंद करती है तो भी वो हर महीने 45,000 रुपए कमा सकती है।

Read More: सड़कों पर ये गलती अब पड़ेगी भारी… भरना होगा 10,000 रुपए जुर्माना, यहां की सरकार ने लागू किया नया ट्रैफिक नियम 

NPS investment Plan Hindi अपनी पत्नी के नाम पर आप न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं। NPS अकाउंट आपकी वाइफ को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्‍त रकम देगा। साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी वाइफ को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी।

Read More: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं समेत 9 लोग आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार 

आप अपनी पत्नी के नाम पर न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (NPS) अकाउंट खुलवा सकते हैं। अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें।

Read More: सीएम भूपेश ने स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा का किया अनावरण, सक्ती को दी 226 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

उदाहरण से समझिए- आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं। अगर उनको निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी।

Read More: एक और सरकारी कंपनी को बेचने जा रही मोदी सरकार, निवेशकों को बोली लगाने आमंत्रण

कितनी मिलेगी पेंशन

  • उम्र-
    30 साल
  • निवेश की कुल अवधि-
    30 साल
  • मंथली कंट्रीब्यूशन-
    5,000 रुपए
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न-
    10 फीसदी
  • कुल पेंशन फंड-
    1,11,98,471 रुपए मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं
    44,79,388 रुपए एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम
    67,19,083 रुपए अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी
  • मंथली पेंशन-
    44,793 रुपए

Read More: छत्तीसगढ़ की दो ITI छात्राओं ने अकोला में ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, चार दिन पहले से थी लापता

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं। केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है। ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है। फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

Read More: इस वजह से IAS Tina Dabi ने शादी के लिए चुना 13 साल बड़े IAS Pradeep Gawande को, खुद उठाया Love Story के बड़े सीक्रेट से पर्दा