चलती ट्रेन में प्यार चढ़ा परवान, कपल ने सब के सामने बनाए शरीरिक संबंध, यात्रियों ने शर्म से बंद कर ली आंखें

couple had sex in train :  यह बेहद शर्मनाक मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से सामने आया है। यहां वैलेंटाइंस डे पर एक कपल ने ट्रेन में ही सारी हदें

चलती ट्रेन में प्यार चढ़ा परवान, कपल ने सब के सामने बनाए शरीरिक संबंध, यात्रियों ने शर्म से बंद कर ली आंखें
Modified Date: February 19, 2023 / 05:26 pm IST
Published Date: February 19, 2023 5:24 pm IST

नई दिल्ली : couple had sex in train : ट्रेन में कपल द्वारा यात्रियों के सामने अश्लील हरकत करने की कई खबरे आज कल सामने आती है। कपल ट्रेन लोगों के सामने ही सारी हदें पार कर जाते हैं। कपल एक दूसरे के प्यार में इस कदर खोए रहते हैं कि उन्हें इस बात की भी फ़िक्र नहीं होती कि उनकी इन हरकतों को कोई देख भी रहा हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। यहां एक कपल ने ट्रेन में लोगों के सामने सारी हदें पार कर दी है।

यह भी पढ़ें : उप कप्तान केएल राहुल को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात, आपको भी जरूर जानन चाहिए

कपल ने ट्रेन में सबके सामने बनाए शारीरिक संबंध

couple had sex in train :  यह बेहद शर्मनाक मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से सामने आया है। यहां वैलेंटाइंस डे पर एक कपल ने ट्रेन में ही सारी हदें पार कर दीं। यह कपल ट्रेन में सभी लोगों के सामने ही शारीरिक संबंध बनाने लगा। लोग यह देखकर हैरान रह गए। घटना टी9 नॉर्दर्न लाइन की है, जो सिडनी के नॉर्मनहर्स्ट और गॉर्डन के बीच चलती है।

 ⁠

एक मीडया रिपोर्ट के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि वह ट्रेन से घर जा रहा था। तभी कपल की शर्मनाक हरकत से वहां मौजूद सभी लोग असहज हो गए। उस शख्स ने कहा, ‘मुझे बहुत असहज महसूस हुआ इसलिए मैं उस डिब्बे से दूर चला गया। इसके बाद कामुक आवाजें आने लगीं।’ इस घटना का एक फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लाउडस्पीकर पर कपल से शर्मनाक हरकत रोकने और कपड़े पहनने के लिए कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी, मुंह में सिगरेट फंसाए शादी समारोह में लहराया कट्टा, वीडियो वायरल 

गार्ड के दखल के बाद रुका कपल

couple had sex in train : चश्मदीदों ने बताया कि कपल ने किस से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने शर्म के सारे बंधन तोड़ डाले। आगे उन्होंने कहा, इसके बाद गार्ड को दखल देना पड़ा और उनको परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। गार्ड ने कपल से कहा, ‘मैं जानता हूं कि आज वैलेंटाइंस डे है लेकिन अपने आसपास मौजूद पैसेंजर्स की इज्जत करिए। आपका बर्ताव अशोभनीय है।’

एनएसडब्ल्यू के यातायात के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग लगातार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए काम कर रहा है लेकिन कुछ लोगों की हरकतें बाकी पैसेंजर्स के लिए मुश्किलें पैदा कर देती हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास 11000 कैमरों का एक्सेस है और हम पुलिस ट्रांसपोर्ट कमांड के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि ट्रेन में कोई भी अशोभनीय व्यवहार करे तो उसको पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें : इस एक्टर के नाम पर रखा गया भारत की सबसे बड़ी खाने की थाली का नाम, अपने अनोखे अंदाज में शेयर की फोटो 

पहले भी सामने आ चुका है हस्तमैसथुन का मामला

couple had sex in train : बता दें कि कपल की शर्मनाक हरकत का यह सिडनी की ट्रेन में पहला मामला नहीं है। पिछले साल एक शख्स ट्रेन में हस्तमैथुन करता पाया गया था। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। पुलिस ने उस 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया था। उसे 6 महीने की कैद और 1100 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.