Student Teacher Love Story: 52 साल के टीचर के प्यार में पागल हुई 20 साल की खूबसूरत छात्रा, शादी के बाद कैसे कट रहीं हैं रातें-दिन..जानें
Love Story: हम एक ऐसे ही एक कपल की लव स्टोरी बता रहे हैं जो अभी ही हाल में शादी के बंधन में बंधा है। टीचर साजिद और छात्रा जोया की ये लव स्टोरी इसलिए खास है क्योंकि यहां साजिद अली नाम के 52 साल के टीचर की सादगी और 20 साल की बेहद खूबसूरत जोया के निकाह की तस्वीरें इस समय खूब वायरल हो रही है।
girl fell madly in love with teacher
Latest Trending News, Student Teacher Love Story: प्यार अंधा होता है इसके लिए कोई उम्र का बंधन नहीं होता है यह बात एक बार फिर सही साबित हो रही है। जब किसी को प्यार होता है तब वो सामने वाले की उम्र, जाति और यहां तक कि धर्म की परवाह नहीं करता है। हालांकि कुछ लोग प्यार में पड़ने से पहले या शादी के बंधन में बंधने से पहले कुछ चीजों पर सोच विचार जरूर करते हैं, लेकिन जब रिश्ता एक गुरु और शिष्य के बीच का हो तो यह बातें चर्चा में तो आ ही जाती हैं।
हम एक ऐसे ही एक कपल की लव स्टोरी बता रहे हैं जो अभी ही हाल में शादी के बंधन में बंधा है। टीचर साजिद और छात्रा जोया की ये लव स्टोरी इसलिए खास है क्योंकि यहां साजिद अली नाम के 52 साल के टीचर की सादगी और 20 साल की बेहद खूबसूरत जोया के निकाह की तस्वीरें इस समय खूब वायरल हो रही है।

read more: अगले सप्ताह चार कंपनियों का आईपीओ, 4,500 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद
girl fell madly in love with teacher: बता दें कि जोया और उनकी प्यार की कहानी के ये चर्चे न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि दुनियाभर में मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये फैल रहे हैं, जोया नूर ने हाल ही में अपने टीचर से शादी कर ली है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर चर्चा की है।
जोया ने ही किया था प्यार का इजहार
जोया बी.कॉम. की छात्रा थी और साजिद उसी कॉलेज के टीचर. जोया को साजिद की पर्सनालिटी इतनी जबरदस्त लगी कि वो अपने उस्ताद यानी टीचर को ही दिल दे बैठीं। एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी बताते हुए जोया ने कहा- शुरुआत में साजिद ने मुझे हमेशा इग्नोर किया, लेकिन एक दिन मैंने साजिद से मोहब्बत का इजहार कर ही दिया, मैंने उनसे कहा, ‘आप मुझे अच्छे लगते हैं और मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, फिर साजिद ने भी हामी भर दी।’

read more: Morena में Central Minister Narendra Singh Tomar : शनि मंदिर पहुंचकर शनिदेव को चढ़ाया तेल, की कामना
लोगों ने किया विरोध फिर भी नहीं छोड़ा साथ
girl fell madly in love with teacher: बता दें कि इन दोनों की उम्र में 32 साल का अंतर है। जिसकी वजह से रिश्तेदारों ने इस शादी को लेकर काफी विरोध जताया, लेकिन फिर भी दोनों ने निकाह का फैसला कर लिया, रिलेशनशिप पर रिश्तेदारों की नाराजगी के बारे में बताते हुए साजिद ने कहा, ‘हम दोनों के कई रिश्तेदार भड़क उठे थे, इसके बावजूद जोया ने अपने कदम पीछे नहीं हटाया और हम एक-दूसरे के साथ निकाह कर लिया’।


Facebook



