मादुरो के लेकर विमान न्यूयॉर्क पहुंचा

मादुरो के लेकर विमान न्यूयॉर्क पहुंचा

मादुरो के लेकर विमान न्यूयॉर्क पहुंचा
Modified Date: January 4, 2026 / 08:27 am IST
Published Date: January 4, 2026 8:27 am IST

काराकस, चार जनवरी (एपी) अमेरिकी सेना द्वारा पकड़े गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर एक विमान न्यूयॉर्क पहुंच गया है।

अमेरिका ने शनिवार तड़के एक आश्चर्यजनक सैन्य अभियान में मादुरो और उनकी पत्नी को सैन्य अड्डे पर स्थित उनके आवास से पकड़ लिया था और उन्हें पहले एक अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया था। उन्हें अमेरिका में न्याय मंत्रालय द्वारा लगाए गए मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद की साजिश में भाग लेने के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

मादुरो को लेकर विमान शनिवार देर दोपहर न्यूयॉर्क में उतरा।

 ⁠

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वेनेजुएला में सुरक्षित सत्ता हस्तांतरण होने तक अमेरिका उस देश का प्रशासन संभालेगा।

अमेरिका की यह कार्रवाई तेल समृद्ध वेनेजुएला पर महीनों से बढ़ाए जा रहे दबाव की परिणति है।

ट्रंप ने कहा कि सत्ता हस्तांतरण होने तक अमेरिका वेनेजुएला का प्रशासन चलाएगा। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम लातिन अमेरिकी देश की बागडोर तब तक संभालेंगे जब तक हम एक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण नहीं कर लेते।’’

ट्रंप ने ‘मार-ए-लागो’ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह अत्यंत सफल अभियान किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए चेतावनी के रूप में काम करना चाहिए, जो अमेरिकी संप्रभुता को खतरा पहुंचाना चाहता है या अमेरिकी जीवन को खतरे में डालना चाहता है।’’

एपी नोमान सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में