इस्तांबुल, 28 सितंबर (एपी) उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में रविवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आपातकालीन सेवा ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आपातकालीन एजेंसी ‘एएफएडी’ ने बताया कि 5.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र कुटाह्या प्रांत के सिमाव शहर में आठ किलोमीटर की गहराई में था।
उसने बताया कि भूकंप का ये झटका स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब एक बजे महसूस किया गया और इसके बाद 4.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया।
मीडिया में आई खबरों क मुताबिक, भूकंप के झटके तुर्किये के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में भी महसूस किये गये।
टीवी पर प्रसारित वीडियो में दिखाया गया कि भूकंप के बाद कुटाह्या में लोग चौराहों और पार्कों में एकत्र हो गए।
एपी शफीक सुरेश
सुरेश