Gas Station Explosion Latest News : यहां हुआ बड़ा हादसा.. गैस स्टेशन पर विस्फोट से लगी भीषण आग, 15 लोगों की मौत और कई लापता
Yemen Gas Station Explosion Latest News : मध्य यमन में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई।
Durg Road Accident News | Image Source : IBC24 File Photo
काहिरा। Yemen Gas Station Explosion Latest News : मध्य यमन में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ। बयान के अनुसार, कम से कम 67 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 40 की हालत गंभीर है।
मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में भीषण आग दिखाई दे रही है। आग के कारण वाहन जलकर राख हो गए और आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया।
बता दें कि यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब मिडिल ईस्ट में काफी तनाव है और इजराइल तथा हूती संगठन के बीच हिंसा जारी है। गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हूती इसराइल पर हमला कर रहे हैं और इसराइल लाल सागर में इसराइली जहाजों को निशाना बना रहा है। इस बीच दोनों के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे पर सीधे हमला कर रहे हैं।

Facebook



