Major Muiz Abbas killed: मुठभेड़ में मारा गया मेजर मुईज अब्बास, 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन को किया था पकड़ने का दावा

Major Muiz Abbas killed: मुठभेड़ में मारा गया मेजर मुईज अब्बास, 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन को किया था पकड़ने का दावा

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2025 / 06:07 PM IST
,
Published Date: June 25, 2025 6:07 pm IST
Major Muiz Abbas killed: मुठभेड़ में मारा गया मेजर मुईज अब्बास, 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन को किया था पकड़ने का दावा
HIGHLIGHTS
  • मारे गए मेजर मुईज अब्बास
  • अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा
  • किया था घटना का जिक्र

नई दिल्ली: Major Muiz Abbas killed पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के एक बड़े अधिकारी मेजर मुईज अब्बास की मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दक्षिण वजीरिस्तान में एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन के दौरान उन्हें ढेर कर दिया गया है।

Read More: Amit Jogi Arrested: अमित जोगी के साथ गिरफ्तार हुए सैकड़ों समर्थक, अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी को लेकर दे रहे थे धरना

पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा

Major Muiz Abbas killed आपको बता दें कि फरवरी 2019 में अभिनंदन का फायटर जेट्स पाकिस्तान में क्रैश हो गया था। इस दौरान मेजर मुईज अब्बास ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का बड़ा दावा किया था।

Read More: Gupt Navratri 2025: कल से होगी गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, यहां देखें क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 

कौन थे मुईज अब्बास?

फरवरी 2019 में मोइज अब्बास का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया था। मुईज अब्बास ने दावा किया था कि उन्होंने ही अभिनंदन को पकड़ा था। जिसको लेकर उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया चैनेलों में इंटरव्यू भी दिया था। जिसमें बताया कि अभिनंदन के साथ किन हालातों में उसका सामना हुआ था।

Read More: Lucknow Viral Video: बीच सड़क इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, लेफ्टिनेंट कर्नल पर पहले जड़े थप्पड़, फिर चढ़ाई कार, घटना का वीडियो आया सामने 

अभिनंदन का मिग हुआ था क्रैश

बता दें कि फरवरी 2019 में अभिनंदन बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय पाकिस्तान के साथ हुई हवाई झड़प के दौरान दुश्मन के लड़ाकू विमान से लोहा ले रहे थे। इस दौरान उनका डॉगफाइट मिग 21 पाकिस्तान में गिर गया था और पाकिस्तानी ने उन्हें पकड़ लिया था। पाकिस्तान ने तीन दिनों तक अभिनंदन अपने पास रखा था। जिसके बाद उनकी सकुशल देश वापसी भी हो गई थी।

मुईज अब्बास कौन थे और क्यों चर्चा में थे?

मुईज अब्बास पाकिस्तान SSG के मेजर थे। उन्होंने 2019 में दावा किया था कि उन्होंने भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ा था, जिसके बाद वह चर्चा में आए।

मुईज अब्बास की मौत कैसे हुई?

पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान में एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन के दौरान वह टीटीपी के हमले में मारे गए।

अभिनंदन को कब और कैसे पकड़ा गया था?

फरवरी 2019 में, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद हुए डॉगफाइट के दौरान उनका मिग-21 क्रैश हो गया था, जिसके बाद पाकिस्तान सेना ने उन्हें पकड़ लिया था।