Major Muiz Abbas killed: मुठभेड़ में मारा गया मेजर मुईज अब्बास, 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन को किया था पकड़ने का दावा
Major Muiz Abbas killed: मुठभेड़ में मारा गया मेजर मुईज अब्बास, 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन को किया था पकड़ने का दावा

Major Muiz Abbas killed | Photo Credit: IBC24 Customize
- मारे गए मेजर मुईज अब्बास
- अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा
- किया था घटना का जिक्र
नई दिल्ली: Major Muiz Abbas killed पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के एक बड़े अधिकारी मेजर मुईज अब्बास की मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दक्षिण वजीरिस्तान में एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन के दौरान उन्हें ढेर कर दिया गया है।
पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा
Major Muiz Abbas killed आपको बता दें कि फरवरी 2019 में अभिनंदन का फायटर जेट्स पाकिस्तान में क्रैश हो गया था। इस दौरान मेजर मुईज अब्बास ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का बड़ा दावा किया था।
कौन थे मुईज अब्बास?
फरवरी 2019 में मोइज अब्बास का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया था। मुईज अब्बास ने दावा किया था कि उन्होंने ही अभिनंदन को पकड़ा था। जिसको लेकर उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया चैनेलों में इंटरव्यू भी दिया था। जिसमें बताया कि अभिनंदन के साथ किन हालातों में उसका सामना हुआ था।
अभिनंदन का मिग हुआ था क्रैश
बता दें कि फरवरी 2019 में अभिनंदन बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय पाकिस्तान के साथ हुई हवाई झड़प के दौरान दुश्मन के लड़ाकू विमान से लोहा ले रहे थे। इस दौरान उनका डॉगफाइट मिग 21 पाकिस्तान में गिर गया था और पाकिस्तानी ने उन्हें पकड़ लिया था। पाकिस्तान ने तीन दिनों तक अभिनंदन अपने पास रखा था। जिसके बाद उनकी सकुशल देश वापसी भी हो गई थी।