Amit Jogi Arrested: अमित जोगी के साथ गिरफ्तार हुए सैकड़ों समर्थक, अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी को लेकर दे रहे थे धरना

अमित जोगी के साथ गिरफ्तार हुए सैकड़ों समर्थक...Amit Jogi Arrested: Hundreds of supporters arrested along with Amit Jogi, were staging

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 03:39 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 04:32 PM IST

Amit Jogi Arrested | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी पर बवाल,
  • धरना दे रहे अमित जोगी गिरफ्तार,
  • सैकड़ों समर्थक हिरासत ,

पेंड्रा: Amit Jogi Arrested: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा मामले में आज एक बार फिर गौरेला में काफ़ी गहमागहमी हुई। मूर्ति लगाने का प्रयास करने के आरोप में मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी और डॉ. के. के. ध्रुव सहित 1173 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Read More : School Principal Viral Video: छत्तीसगढ़ में शराबी प्रधान पाठक का कारनामा, स्प्राइट की बोतल में शराब लेकर स्कूल पहुंचा, नशे में धुत मिले तो हुए सस्पेंड

Amit Jogi Arrested: दरसल 25 मई को गौरेला के ज्योतिपुर चौक से छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा रातों-रात चोरी हो गई थी जिसे की बाद में गौरेला पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में अमित जोगी ने गौरेला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था साथ ही साथ जिला प्रशासन को वापस उसी स्थान पर एक महीने के भीतर मूर्ति लगाने के लिए अल्टीमेटमर दिया था।

Read More : Korba Rape and Murder: छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, एमपी में तीन दिन तक अस्पताल के बाहर पड़ा रहा शव, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

पुलिस के द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं होने और प्रशासन के द्वारा मूर्ति नहीं लगाए जाने पर आज 1 महीने की मियाद पूरे होने पर अमित जोगी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में आज सुबह से धरना प्रदर्शन किया गया और सभी ने प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा नहीं लगाने की जमकर निंदा की। वही अमित जोगी ने इस मूर्ति कांड के पीछे आरएसएस के जिला अध्यक्ष के बेटे सहित अन्य भाजपा नेताओं का नाम होने के कारण ही पुलिस और प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाया।

Read More : Agra Accident Viral Video: डांस करती दुल्हन पर चढ़ी ‘मौत’, सड़क से गुजरती बाराती में तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव, देखें खौफनाक हादसे का वीडियो

अमित जोगी ने आरएसएस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बजाय राष्ट्रीय समाजभक्षक संघ की संज्ञा दी। वहीं उन्होंने मूर्ति नहीं लगाए जाने पर अब कोर्ट जाने की बात भी कही। जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री की ओर से भी मेरी मां रेणु जोगी को अस्वस्थ कराया गया था की मूर्ति लगेगी पर एक महीने बाद भी मूर्ति नहीं लगाई गई। अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिताजी की मूर्ति को प्रशासन के द्वारा पिंजरे में कैद कर दिया गया था जिसको हटाने की और मूर्ति को लगाने की मैं और जो भी समर्थकों ने कोशिश की और इसके बाद पुलिस में हमें गिरफ्तार कर लिया।

Read More : Jabalpur Religious Conversion: 20 रुपए में इलाज के बहाने फर्जी डॉक्टर की खौफनाक साजिश, VHP की शिकायत पर पुलिस ने धर दबोचा

अमित जोगी सहित 1173 लोगों को पुलिस ने बीएस एक्ट की धारा 172 के तहत गिरफ्तार करने की पुष्टि एसडीओपी दीपक मिश्रा ने किया। आज के इस प्रदर्शन के दौरान मरवाही के पूर्व विधायक डॉक्टर के के ध्रुव , जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, सागर सिंह बैंस सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अलावा मुंगेली , बिलासपुर , राजनांदगांव, कोरबा और बस्तर जिले से भी लोग यहां पहुंचे और अजीत जोगी की मूर्ति को तोड़े जाने को लेकर जमकर निंदा की।

"अमित जोगी गिरफ्तारी" क्यों हुई?

अमित जोगी को अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी के विरोध में धरना देने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया।

"अजीत जोगी मूर्ति चोरी" की घटना कब और कहां हुई?

यह घटना पेंड्रा के ज्योतिपुर तिराहे के पास हुई, जहां अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित थी।

"जनता कांग्रेस जे" का इस मामले में क्या रुख है?

जनता कांग्रेस (जे) का आरोप है कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

"अजीत जोगी प्रतिमा चोरी" मामले में क्या कार्रवाई हुई है?

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

"डॉ. के.के. ध्रुव" धरने में क्यों शामिल हुए थे?

डॉ. के.के. ध्रुव ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और जनता कांग्रेस जे के समर्थन में धरने में शामिल हुए।