Amit Jogi Arrested | Image Source | IBC24
पेंड्रा: Amit Jogi Arrested: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा मामले में आज एक बार फिर गौरेला में काफ़ी गहमागहमी हुई। मूर्ति लगाने का प्रयास करने के आरोप में मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी और डॉ. के. के. ध्रुव सहित 1173 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Amit Jogi Arrested: दरसल 25 मई को गौरेला के ज्योतिपुर चौक से छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा रातों-रात चोरी हो गई थी जिसे की बाद में गौरेला पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में अमित जोगी ने गौरेला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था साथ ही साथ जिला प्रशासन को वापस उसी स्थान पर एक महीने के भीतर मूर्ति लगाने के लिए अल्टीमेटमर दिया था।
🔴 पेंड्रा से सबसे बड़ी खबर. अमित जोगी गिरफ्तार
#Chhattisgarh #AmitJogi #BreakingNews https://t.co/XQcu67Zt6q— IBC24 News (@IBC24News) June 25, 2025
पुलिस के द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं होने और प्रशासन के द्वारा मूर्ति नहीं लगाए जाने पर आज 1 महीने की मियाद पूरे होने पर अमित जोगी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में आज सुबह से धरना प्रदर्शन किया गया और सभी ने प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा नहीं लगाने की जमकर निंदा की। वही अमित जोगी ने इस मूर्ति कांड के पीछे आरएसएस के जिला अध्यक्ष के बेटे सहित अन्य भाजपा नेताओं का नाम होने के कारण ही पुलिस और प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाया।
अमित जोगी ने आरएसएस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बजाय राष्ट्रीय समाजभक्षक संघ की संज्ञा दी। वहीं उन्होंने मूर्ति नहीं लगाए जाने पर अब कोर्ट जाने की बात भी कही। जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री की ओर से भी मेरी मां रेणु जोगी को अस्वस्थ कराया गया था की मूर्ति लगेगी पर एक महीने बाद भी मूर्ति नहीं लगाई गई। अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिताजी की मूर्ति को प्रशासन के द्वारा पिंजरे में कैद कर दिया गया था जिसको हटाने की और मूर्ति को लगाने की मैं और जो भी समर्थकों ने कोशिश की और इसके बाद पुलिस में हमें गिरफ्तार कर लिया।
अमित जोगी सहित 1173 लोगों को पुलिस ने बीएस एक्ट की धारा 172 के तहत गिरफ्तार करने की पुष्टि एसडीओपी दीपक मिश्रा ने किया। आज के इस प्रदर्शन के दौरान मरवाही के पूर्व विधायक डॉक्टर के के ध्रुव , जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, सागर सिंह बैंस सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अलावा मुंगेली , बिलासपुर , राजनांदगांव, कोरबा और बस्तर जिले से भी लोग यहां पहुंचे और अजीत जोगी की मूर्ति को तोड़े जाने को लेकर जमकर निंदा की।