Lucknow Viral Video: बीच सड़क इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, लेफ्टिनेंट कर्नल पर पहले जड़े थप्पड़, फिर चढ़ाई कार, घटना का वीडियो आया सामने

Lucknow Viral Video: बीच सड़क इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, लेफ्टिनेंट कर्नल पर पहले जड़े थप्पड़, फिर चढ़ाई कार, घटना का वीडियो आया सामने

Lucknow Viral Video: बीच सड़क इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, लेफ्टिनेंट कर्नल पर पहले जड़े थप्पड़, फिर चढ़ाई कार, घटना का वीडियो आया सामने

Lucknow Viral Video/ Image Credit: IBC24

Modified Date: June 25, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: June 25, 2025 5:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंस्पेक्टर ने कर्नल को जड़े थप्पड़।
  • कर्नल ने PGI कोतवाली में तहरीर दी।
  • रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोका तो इंस्पेक्टर ने की गुंडागर्दी।

लखनऊ। Lucknow Viral Video: लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहं एक इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी देखी गई। ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद सेना के एक कर्नल से बीच सड़क पर मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया गया कि, इसके बाद कर्नल ने PGI कोतवाली में तहरीर दी।

Read More: LIC Share Price: LIC के शेयर में हल्की तेजी, एक्सपर्ट्स ने BUY के साथ 1,050 रुपये का दिया नया टारगेट… 

बता दें कि, मामला 21 जून का है। जब सुबह लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद प्रकाश सुमन अपनी ईऑन कार से तेलीबाग चौराहे से पीजीआई रोड की ओर मुड़े। तभी एक मारुति ब्रेजा रॉन्ग साइड से कर्नल की कार के सामने अचानक आ गई। जिसके बाद कर्नल ने जब रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोका तो कार चला रहे सब-इंस्पेक्टर ने पहले गाली-गलौज की, फिर कर्नल की कार की खिड़की खोलकर उन्हें थप्पड़ मार दिया और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान कर्नल के पैर में भी चोट आई है।

 ⁠

Read More: Gupt Navratri 2025: कल से होगी गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, यहां देखें क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

घटना के बाद कर्नल आनंद प्रकाश ने इसकी तहरीर PGI कोतवाली में दी। उन्होंने कहा कि, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस पुलिस अधिकारी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आगे हमारे जैसे सेना के अधिकारी, जवान या JCO पुलिस की गुंडागर्दी का शिकार न हों। CCTV जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई हो।’

Lucknow Viral Video: मालूम हो कि, कर्नल आनंद प्रकाश इस वक्त एनसीसी निदेशालय, पटना में तैनात हैं। जबकि, आरोपी की पहचान इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज के तौर पर हुई है. विनय इस समय फरार है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

 


लेखक के बारे में