मलेशिया: समर्थकों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नजीब को ‘शाही माफी’ देने की मांग की

मलेशिया: समर्थकों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नजीब को ‘शाही माफी’ देने की मांग की

मलेशिया: समर्थकों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नजीब को ‘शाही माफी’ देने की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 24, 2022 6:36 pm IST

कुआलालंपुर, 24 अगस्त (एपी) मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक को ‘शाही माफी’ दिए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में उनके समर्थक बुधवार को राष्ट्रीय महल के बाहर एकत्र हुए।

वहीं, दूसरी तरफ नजीब के विरोधियों ने राजा से ऐसा नहीं करने की अपील के साथ एक ऑनलाइन याचिका की शुरुआत की।

मलेशिया की शीर्ष अदालत ने मंगलवार को 1एमडीबी सरकारी निधि की लूट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक (69) की दोषसिद्धि तथा उन्हें सुनाई गई 12 साल की जेल की सजा बरकरार रखी थी। इसके साथ ही वह देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जो जेल गए हैं।

 ⁠

बुधवार को पुलिस की निगरानी में नजीब के करीब 300 समर्थक कुछ देर के लिए राष्ट्रीय महल के बाहर एकत्र हुए और इस दौरान अधिकतर ने काले कपड़े पहने हुए थे।

बाद में समर्थकों के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपकर महल से नजीब को माफी दिए जाने का अनुरोध किया।

संसद के अध्यक्ष अजहर ए. हारून ने बुधवार को कथित तौर पर कहा कि नजीब को 14 दिनों के भीतर शाही माफी के लिए आवेदन करना होगा या संसद में अपनी सीट गंवानी होगी। हालांकि, नजीब के खेमे से कोई बयान सामने नहीं आया कि क्या वह शाही माफी मांगेंगे या नहीं?

इस बीच, चुनावी निगरानी करने वाले संगठन ‘बेरशिह’ ने बुधवार को ऑनलाइन याचिका की शुरुआत कर राजा से अपील की कि वह नजीब को अपनी सजा काटने दें क्योंकि उन्हें अदालत में अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया गया था। अब तक इस याचिका पर 30,000 से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं।

एपी शफीक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में