उत्तरी कैरोलिना के एक रेस्तरां में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या

उत्तरी कैरोलिना के एक रेस्तरां में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या

उत्तरी कैरोलिना के एक रेस्तरां में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या
Modified Date: January 18, 2025 / 01:02 am IST
Published Date: January 18, 2025 1:02 am IST

रैलीघ, 17 जनवरी (एपी) अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना के रैलीघ शहर के एक रेस्तरां में शुक्रवार सुबह गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रैलीघ पुलिस प्रमुख एस्टेला पैटरसन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक बंदूकधारी नॉर्थ हिल्स स्थित फ्रांसीसी रेस्तरां कोक्वेट ब्रैसरी में घुसा और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मार ली।

पैटरसन ने बताया कि हमलावर की हालत गंभीर है तथा एक अन्य व्यक्ति जो वहां खड़ा था, उसे भी चोटें आई हैं लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

 ⁠

एपी योगेश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में