इटली के बर्गामो हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति इंजन में फंसा, उड़ानें स्थगित
इटली के बर्गामो हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति इंजन में फंसा, उड़ानें स्थगित
रोम, आठ जुलाई (एपी) इटली के बर्गामो शहर के हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक व्यक्ति के रनवे पर दौड़ने और विमान के इंजन में फंस जाने के कारण सभी उड़ानें निलंबित करनी पड़ीं। स्थानीय मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई है।
खबर के मुताबिक, बर्गामो मिलान हवाई अड्डा प्राधिकरण, जिसे सैकबो के नाम से जाना जाता है, ने कहा कि बर्गामो-ओरियो अल सेरियो हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें स्थानीय समयानुसार सुबह 10.20 बजे “टैक्सीवे पर आई एक समस्या के कारण” निलंबित कर दी गईं।
सैबको ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
‘कोरिएरे डेला सेरा’ अखबार की खबर में हवाईअड्डे के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि विमान के उड़ान भरने के समय कोई व्यक्ति रनवे पर आ गया और इंजन में फंस गया।
एपी पारुल पवनेश
पवनेश

Facebook



