मार्क जुकरबर्ग पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव,निवेशकों ने दर्ज की बाहरी कंपनी से सहायता की बात

मार्क जुकरबर्ग पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव,निवेशकों ने दर्ज की बाहरी कंपनी से सहायता की बात

  •  
  • Publish Date - November 18, 2018 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

वाशिंगटन।फेसबुक में दिन रात आलोचना बर्दास्त करने के चककर में उसके निवेशकों ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से इस्तीफे की मांग की है।बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से फेसबुक दूसरी कम्पनी की मदद के साथ ही साथ अरबपति कार्यकर्ता जॉर्ज सोरोस की सेवाएं ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कैंब्रिज एनालिटिका के मामले में हुई फेसबुक की आलोचना को छिपाने के लिए जनसंचार कंपनी डिफाइनर्स पब्लिक अफेयर्स की सहायता ली है।साथ ही उनका यह भी कहना है की फेसबुक दूसरी कम्पनी को प्रमोट कर रहा है जिसके चलते उसकी व्यापारिक प्रतिस्पर्धा पर भी असर हो रहा है।इस विषय में सबसे ज्यादा दबाव फेसबुक में 85 लाख पौंड की हिस्सेदारी रखने वाले ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोनास करॉन ने बनाया है।