मेटा ने नये किशोर सुरक्षा फीचर पेश किए, यौन टिप्पणी करने वाले 6,35,000 अकाउंट हटाए

मेटा ने नये किशोर सुरक्षा फीचर पेश किए, यौन टिप्पणी करने वाले 6,35,000 अकाउंट हटाए

मेटा ने नये किशोर सुरक्षा फीचर पेश किए, यौन टिप्पणी करने वाले 6,35,000 अकाउंट हटाए
Modified Date: July 24, 2025 / 12:39 am IST
Published Date: July 24, 2025 12:39 am IST

न्यूयॉर्क, 23 जुलाई (एपी) फेसबुक और इंस्टाग्राम के मलिकाना हक वाली सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपने मंचों का इस्तेमाल करने वाले किशोर उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए बुधवार को कुछ नये फीचर जारी किए।

इनमें किशोर उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने वाले अकाउंट के बारे में जानकारी देने और महज एक ‘टैप’ पर अकाउंट को ब्लॉक करने या उनकी शिकायत करने की सुविधा शामिल है।

मेटा ने बुधवार को यह भी घोषणा की कि उसने ऐसे हजारों अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया है, जो 13 साल से कम उम्र के बच्चों पर यौन टिप्पणियां करने या उनसे अश्लील तस्वीरें साझा करने का अनुरोध करने में शामिल थे।

 ⁠

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इनमें से 1,35,000 अकाउंट यौन टिप्पणी करने, जबकि 5,00,000 अन्य खाते “आपत्तिजनक तरीके से बातचीत करने” के लिए ब्लॉक किए गए हैं।

एपी पारुल आशीष

आशीष


लेखक के बारे में