ईरान में आतंकवादियों ने राजमार्ग पुलिस के चार कर्मियों की हत्या की

ईरान में आतंकवादियों ने राजमार्ग पुलिस के चार कर्मियों की हत्या की

ईरान में आतंकवादियों ने राजमार्ग पुलिस के चार कर्मियों की हत्या की
Modified Date: July 23, 2023 / 06:18 pm IST
Published Date: July 23, 2023 6:18 pm IST

तेहरान, 23 जुलाई (एपी) ईरान में रविवार को आतंकवादियों ने राजमार्ग पुलिस के चार कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी गई है।

सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि अधिकारी राजधानी तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर दूर सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में खाश और ताफतान कस्बों को जोड़ रही सड़क पर नियमित मिशन पर थे, तभी उनपर “आतंकवादियों ने हमला कर दिया।”

प्रांत में ईरानी सुरक्षा बलों और मादक पदार्थ तस्करों के साथ-साथ चरमपंथी समूह अल-कायदा से जुड़े सुन्नी अलगाववादी समूह जैश अल-अदल के बीच कई झड़पें देखी गई हैं।

 ⁠

एपी जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में